आपको मेट्रो की भीड़ में नहीं खाने होंगे धक्के, DMRC इस योजना पर कर रहा है काम
दिल्ली मेट्रो में बढ़ती यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोशेन अपनी 6 डिब्बों वाली ज्यादातर रेलगाड़ियों में 8 डिब्बे लगाने की तैयारी कर रहा है. इसके लिए मेट्रो ने 156 अतिरिक्त डिब्बे खरीदने की योजना बनाई है.
दिल्ली मेट्रो में बढ़ती यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोशेन अपनी 6 डिब्बों वाली ज्यादातर रेलगाड़ियों में 8 डिब्बे लगाने की तैयारी कर रहा है. इसके लिए मेट्रो ने 156 अतिरिक्त डिब्बे खरीदने की योजना बनाई है. इन डिब्बों के आने के बाद रेड लाइन, यलो लाइन व ब्लू लाइन पर चलने वाली सभी 6 डिब्बों वाली रेलगाड़ियों में डिब्बों की संख्या बढ़ा कर 8 कर दी जाएगी.
156 डिब्बे खरीदेगा डीएमआरसी
दिल्ली मेट्रो की ओर से खरीदे जा रहे 156 डिब्बों में से 36 डिब्बे एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर बढ़ाए जाएंगे. जब इस गाड़ी की सेवाओं को द्वारका तक के लिए बढ़ाया गया है इस गाड़ी में यात्रियों की संख्या काफी बढ़ी है. इन डिब्बों को खरीदने के लिए DMRC की ओर से अगस्त में ही नेशनल कैपिटल प्लानिंग बोर्ड से फंड के लिए अनुरोध किया था.DMRC के अनुसार इन डिब्बों के आने से जहां ट्रेनों में डिब्बे बढ़ाए जा सकेंगे वहीं गाड़यों की फ्रिक्वेंसी बढ़ाने में भी मदद मिलेगी.
296 किलोमीटर रेल नेटवर्क पर गाड़ियां चला रहा है मेट्रो
नेशनल कैपिटल रीजनल प्लानिंग बोर्ड DMRC के इस प्रस्ताव पर विचार कर रहा है. हालांकि मेट्रो को जल्द फंड मिलने की उम्मीद है. इसी के चलते मेट्रो ने इन अतिरिक्त डिब्बों को खरदने के लिए टेंडर भी जारी कर दिया है. वर्तमान समय में दिल्ली मेट्रो लगभग 296 किलोमीटर रेल नेटवर्क पर गाड़ियां चला रहा है. मेट्रो के पूरे नेटवर्क में लगभग 214 रेलवे स्टेशन हैं.