केबल चोरों ने थाम दी Delhi Metro की रफ्तार, तार चुराने की कोशिश से रेड लाइन की सर्विस प्रभावित
Delhi Metro Service: केबल चोरों के कारण शनिवार सुबह दिल्ली मेट्रो की रेड लाइन की सेवाओं को प्रभावित हुई है. दिलशाद गार्डन और शाहदरा के बीच सेवाएं प्रभावित हुईं.
Delhi Metro Service: दिल्ली मेट्रो की रेड लाइन पर शनिवार सुबह ‘केबल चुराने की कोशिश’ के कारण दिलशाद गार्डन और शाहदरा के बीच सेवाओं में विलंब हुआ. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट के जरिए इसकी पुष्टि की है. दिल्ली मेट्रो की रेड लाइन राष्ट्रीय राजधानी के रिठाला को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में न्यू बस अड्डा से जोड़ती है.
Delhi Metro Service: दिलशाद गार्डन और शहदरा के बीच मेट्रो सेवाएं हुईं प्रभावित
दिल्ली मेट्रो ने एक बयान में कहा,‘दिलशाद गार्डन और शाहदरा के बीच सेवाएं प्रभावित हुईं. अन्य सभी लाइन पर सेवाएं सामान्य हैं.’ डीएमआरसी के प्रमुख कार्यकारी निदेशक (कॉरपोरेट कम्युनिकेशन) अनुज दयाल ने कहा, ‘इस खंड पर तड़के केबल चोरी के प्रयास के कारण सिग्नलिंग केबलों को नुकसान पहुंचने के कारण सेवा शुरू होने से लेकर अब तक दोनों स्टेशनों के बीच सेवाएं 25 किलोमीटर प्रति घंटे की प्रतिबंधित गति से चल रही हैं.’
ट्रेन के जाने के बाद शुरू किया जाएगा मरम्मत का काम
अनुज दयाल ने कहा कि चूंकि सेवा समय के दौरान मरम्मत कार्य करने से रेड लाइन पर परिचालन रोकना पड़ता, इसलिए यह निर्णय लिया गया कि यात्रियों को असुविधा से बचाने के लिए दिन के समय दिलशाद गार्डन और शाहदरा स्टेशनों के बीच ट्रेन को सीमित रफ्तार से संचालित किया जाएगा. दयाल ने कहा कि आखिरी ट्रेन के चले जाने के बाद मरम्मत कार्य किया जाएगा. चोरी के प्रयास के दौरान क्षतिग्रस्त हुए तारों को बदलने के लिए ट्रैक तक पहुंच प्रदान की जाएगी.
सोशल मीडिया के जरिए दी जा रही है जानकारी
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
बकौल DMRC प्रमुख कार्यकारी निदेशक इस दौरान स्टेशन और ट्रेन के अंदर ऐलान कर यात्रियों को नियमित रूप से जानकारी दी जा रही है. साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से भी जानकारी दी जा रही है. आपको बता दें कि दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने रविवार से फेज-III कॉरिडोर पर मेट्रो सेवाओं के शुरुआती समय में बदलाव किया है. कई ट्रेन अब सुबह आठ बजे के बजाय सुबह छह बजे या सुबह सात बजे से चलेगी.
न्यूज एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ
05:55 PM IST