अगर आप दिल्‍ली मेट्रो की ब्‍लू लाइन से सफर करते हैं तो थोड़ा समय ज्‍यादा लेकर चलें वरना आपके लिए परेशानी बढ़ सकती है. दिल्ली नोएडा के सबसे व्यस्त रूट ब्लू लाइन पर मेट्रो की रफ्तार धीमी हो गई है. मेट्रो काफी रुक-रुक कर चल रही है. डीएमआरसी ने इसकी वजह केबल चोरी को बताया है.

DMRC ने दिया ये अपडेट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन में भी अपने एक्स हैंडल पर इसकी जानकारी दी. साथ ही लोगों से ये अपील की है कि वो घर से ज्‍यादा समय लेकर निकलें. DMRC ने X पर कई ट्वीट किए हैं. पोस्‍ट में दिल्‍ली मेट्रो ने यात्रियों को अपडेट देते हुए लिखा- ‘मोती नगर और कीर्ति नगर के बीच ब्लू लाइन पर केबल चोरी की समस्या रात में परिचालन समय समाप्त होने के बाद ही ठीक हो सकेगी, चूंकि दिन के दौरान प्रभावित खंड पर ट्रेनें प्रतिबंधित गति से चलेंगी, इसलिए सेवाओं में कुछ देरी होगी. यात्रियों से अनुरोध है कि वे मौजूदा स्थिति को देखते हुए ही अपनी यात्रा की योजना बनाएं, क्योंकि यात्रा में कुछ अतिरिक्त समय लगेगा.’ इस असुविधा के लिए डीएमआरसी ने खेद भी व्‍य‍क्‍त किया है.

दूसरे पोस्‍ट में दिया ये अपडेट

वहीं दूसरे पोस्‍ट में  DMRC ने लिखा कि ‘मोती नगर और कीर्ति नगर मेट्रो स्टेशनों के बीच कुछ चोरों/बदमाशों द्वारा सिग्नलिंग केबल चोरी और नुकसान का मामला सामने आया है. आज सुबह से ब्लू लाइन (द्वारका सेक्टर 21 - नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी/वैशाली) पर ट्रेन सेवाओं को विनियमित किया जा रहा है. इसके चलते इस सेक्शन में ट्रेनें सीमित गति से चल रही हैं, साथ ही ट्रेनें एक साथ खड़ी हो रही हैं. हालांकि, ब्लू लाइन के बाकी सेक्शन पर सामान्य ट्रेन सेवाएं उपलब्ध हैं.’ दिन के समय जनता को असुविधा से बचाने के लिए, राजस्व सेवा बंद होने के बाद रात के समय जरूरी मरम्मत की जाएगी.

सबसे बिजी रूट में से एक

बता दें कि ब्लू लाइन को काफी बिजी रूट के तौर पर जाना जाता है. केबल चोरी की इस घटना के बाद आज सुबह से मेट्रो फ्रीक्वेंसी में भी कमी देखने को मिल रही है. इसके कारण मेट्रो में यात्रियों की भारी भीड़ भी देखी जा रही है. ब्लू लाइन, द्वारका सेक्टर 21 को नोएडा सिटी सेंटर और वैशाली से जोड़ती है. इस लाइन पर रोजाना बड़ी संख्या में लोग सफर करते हैं.

Input- IANS से