भारतीय रेलवे ने यात्रियों की मांग को देखते हुए पुरानी दिल्ली से बरेली के बीच चलने वाली बरेली एक्सप्रेस की सेवाओं को 10 मार्च से टनकपुर तक बढ़ाने का निर्णय लिया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बरेली से टनकपुर के बीच ये होगा शिड्यूल

बरेली से यह गाड़ी 12.50 बजे दोपहर में चलेगी और शाम 5.0 बजे टनकपुर पहुंचेगी. यह गाड़ी टनकपुर से अगले दिन सुबह 9.55 बजे चेलगी और लगभग 2.10 बजे बरेली पहुंचेगी. वहीं बरेली से यह गाड़ी 2.15 बजे दिल्ली के लिए रवाना होगी और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर रात 9.45 बजे पहुंचेगी.

इन स्टेशनों पर रुकेगी यह ट्रेन

बरेली से टनकपुर के बीच यह रेलगाड़ी इज्जतनगर, भोजीपुर, बिजौरिया, पीलीभीत, खटीमा और बंदासा रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

 

रेलवे ने इस गाड़ी की सेवा को बहाल किया

रेल यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने दानापुर से आनंद विहार टर्मिनल के बीच चलने वाली जनसाधारण एक्सप्रेस रेलगाड़ी की सेवा को दोनों दिशाओं में बहाल करने का निर्णय लिया है. इस रेलगाड़ी को पहले 31.03.2019 तक रद्द करने का निर्णय लिया गया था. दानापुर से आनंद विहार टर्मिनल को चलने वाली जन साधारण एक्सप्रेस  रेलगाड़ी गाड़ी संख्या 13257 को दिनांक 15.03.2019 तथा आनंद विहार टर्मिनल से दानापुर को चलने वाली जनसाधारण एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 13258 को दिनांक 16.03.2019 से बहाल करने का निर्णय लिया गया है.