Train 18 को बनाने के बाद ICF ने किया एक और प्रयोग, हर तरफ मिल रही तारीफ
देश की सबसे आधुनिक रेलगाड़ी Train 18 बनाने वाली रेलवे की चेन्नई स्थित कोच फैक्ट्री ICF एक और प्रयोग किया है जिसके लिए हर ओर उसकी तारीफ की जा रही है.
देश की सबसे आधुनिक रेलगाड़ी Train 18 बनाने वाली रेलवे की चेन्नई स्थित कोच फैक्ट्री ICF एक और प्रयोग किया है जिसके लिए हर ओर उसकी तारीफ की जा रही है. दरअसल फैक्ट्री ने फैक्ट्री के कचरे से कई तरह की बेहद खूबसूरत मूर्तियां तैयार की हैं जिनका प्रयोग फैक्ट्री के परिसर को सजाने के लिए किया गया है. फैक्ट्री में कचरे से इस तरह की मूर्तियां बनाने का काम अगस्त 2017 से किया जा रहा है.
इन खूबसूरत मूर्तियों को फैक्ट्री के मैटेलिक और नॉन मैटेलिक कचरे से तैयार किया गया है. ICF के सुपरवाइजर्स की मदद से कलाकार शालिनी विश्वजीत, जैकब जैबरेज, शैलेश रविंद्रन व अन्य ने मिल कर इन मूर्तियों को तैयार किया है.
आईसीएफ के परिसर में तैयार किए गए इस स्कल्पचर पार्क में कुल 09 मूर्तियो को लगाया गया है. इन मूर्तियों को विभिन्न प्रकार की थीम जैसे Kalai Arasi, Mulaipari , Kuthuvilakku, Duality, Emperor, Santos, Trigunas के साथ ही ICF की यात्रा को दिखाया गया है.
ICF ने फैक्ट्री परिसर में ही दो ग्रीन बेल्ट विकसित की है. उनमें से एक ग्रीन बेल्ट में इन मूर्तियों को रखा गया है. इन मूर्तियों को सड़कों के किनारे रखा गया है ताकि आने व जाने वाले लोग इन्हें आसानी से देख सकें.