दरभंगा-नई दिल्ली अमृत भारत ट्रेन में अगले दो महीने कई सीटें खाली, जानिए किस बर्थ में कर सकते हैं रिजर्वेशन
Amrit Bharat Train Seats Availability:अमृत भारत ट्रेन को पीएम नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. दरभंगा आनंद विहार टर्मिनस अमृत भारत ट्रेन में जनवरी और फरवरी में कई सीटें खाली है. चेक करें किस बर्थ में कितनी सीटें हैं खाली.
Amrit Bharat Train Seats Availability: पीएम नरेंद्र मोदी ने 30 दिसंबर को अपने अयोध्या दौरे में देश की पहली दो अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. पहली अमृत भारत ट्रेन दरभंगा से आनंद विहार टर्मिनस तक जाएगी. ट्रेन हफ्ते में एक दिन चलेगी और ये कई सुविधाओं से लैस होगी. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि यात्रियों की सुविधा और आराम के लिए कई नयी सुविधा शामिल की गई हैं. ट्रेन में कई बर्थ खाली हैं. ऐसे में यात्री इस ट्रेन में अपनी सीट को रिजर्व कर सकते हैं.
Amrit Bharat Train Seats Availability: जनवरी और फरवरी में कई सीटें खाली, चेक करें पूरी लिस्ट
गाड़ी संख्या 15557 दरभंगा-आनंद विहार टर्मिनस अमृत भारत एक्सप्रेस में आरक्षण के लिए जनवरी और फरवरी में कई सीटें खाली है. 1 जनवरी 2024 को चलने वाली ट्रेन में स्लीपर क्लास में वेटिंग लिस्ट 35 है. चार जनवरी 2024 को चलने वाली ट्रेन में स्लीपर क्लास में 50 वेटिंग लिस्ट है. 08 जनवरी 2024 को चलने वाली ट्रेन में RAC-64 है. 11 जनवरी 2024 की ट्रेन में 233 सीटें, 15 जनवरी 2024 की ट्रेन में 273 सीटें, 18 जनवरी 2024 की ट्रेन में 285 सीटें, 22 जनवरी 2024 में 324 सीटें, 25 जनवरी 2024 में 332 सीटें, 29 जनवरी में स्लीपर बर्थ में 334 सीटें हैं.
Amrit Bharat Train Seats Availability: दोनों तरफ इन स्टेशनों पर रुकेगी अमृत भारत ट्रेन
1 फरवरी 2024 में स्लीपर बर्थ में 345 सीटें, पांच फरवरी 2024 में 345 सीटें, आठ फरवरी 2024 में 350 सीटें, 12 फरवरी 2024 को 348 सीटें, 15 फरवरी 2024 में 343 सीटें रिजर्वेशन के लिए उपलब्ध हैं. हालांकि, अंतिम क्षणों में बर्थ की उपलब्धता में बदलाव हो सकता है. दरभंगा-अयोध्या-आनंद विहार टर्मिनस अमृत भारत एक्सप्रेस दोनों तरफ कामतुल, जनकपुर रोड, सीतामढ़ी, बैरगानिया, रक्सौल, नरकटियागंज, बाघा, कप्तानगंज, गोरखपुर, बस्ती, मानकपुर, अयोध्या धाम, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, इटावा, टुंडला, अलीगढ़ जंक्शन पर रुकेगी.
Amrit Bharat Train Seats Availability: हफ्ते में दो दिन चलेगी ट्रेन, जानिए पूरा टाइम टेबल
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
गाड़ी संख्या 15557/15558 दरभंगा- आनंद विहार टर्मिनल अमृत भारत एक्सप्रेस हफ्ते में दो दिन चलेगी. दरभंगा-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस ट्रेन (15557) सोमवार और गुरुवार को दोपहर तीन बजे दरभंगा से रवाना होगी. ये ट्रेन अगले दिन आनंद विहार टर्मिनस दोपहर 12.35 बजे पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन संख्या 15558 आनंद विहार टर्मिनस से मंगलवार और शुक्रवार को दोपहर 3.10 बजे रवाना होगी. ये ट्रेन अगले दिन सुबह 11.50 बजे दरभंगा पहुंचेगी.
05:11 PM IST