रक्षाबंधन पर चलेगी ये विशेष ट्रेन, जल्द कराएं बुकिंग
रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए रक्षाबंधन पर हबीबगंज से रीवा के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. यह ट्रेन 12 और 14 अगस्त को हबीबगंज से और 12 और 13 अगस्त को रीवा से चलेगी.
रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए रक्षाबंधन पर हबीबगंज से रीवा के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. यह ट्रेन 12 और 14 अगस्त को हबीबगंज से और 12 और 13 अगस्त को रीवा से चलेगी.
यह होगा इस ट्रेन का शिड्यूल
ये स्पेशल ट्रेन हबीबगंज रेलवे स्टेशन से रात 11.30 बजे चलेगी. अगले दिन यह ट्रेन सुबह 9.30 बजे रीवा पहुंच जाएगी. वापसी में ये ट्रेन रीवा से रात से सुबह 10.25 बजे चेलगी. अगले दिन रात 8.25 बजे यह ट्रेन हबीबगंज पहुंच जाएगी.
रास्ते में इन जगहों पर रुकेगी ये ट्रेन
रास्ते में ये स्पेशल ट्रेन हबीबगंज, भोपाल, विदिशा, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुडवारा, कटनी, मैहर, सतना और रीवा स्टेशनों पर रुकेगी. हबीबगंज - रीवा स्पेशल ट्रेन में कुल 22 कोच होंगे. असमें 17 कोच स्लीपर के होंगे. ट्रेन में 04 एसएलआर कोच लगाए गए हैं. एक 3AC क्लास का कोच भी होगा.
सामान्य से ज्यादा लगेगा किराया
इस ट्रेन में सफर करने के लिए यात्रियों को सामान्य ट्रेन की तुलना में अधिक किराया देना होगा. इस ट्रेन का किराया सामान्य ट्रेन की तुलना में स्लीपर क्लास में लगभग 100 रुपये और 3AC क्लास में लगभग 275 रुपये अधिक रखा गया है.