पूर्वोत्तर रेलवे (NER) ने यात्रियों की मांग को देखते हुए गोरखपुर से मुंबई की ओर जाने वाली ट्रेनों में एक्स्ट्रा डिब्बे लगाने का फैसला लिया है. इन ट्रेनों में ये डिब्बे लगाए जाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. इन डिब्बों के लगने से वेटिंग टिकट वाले यात्रियों को कन्फर्म सीट मिल सकेगी.
 
मिलेगी कन्फर्म सीट
NER के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि ट्रेनों में एक्स्ट्रा कोच लगाने के लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं. जल्द ही इन एक्स्ट्रा कोचों को सिस्टम में फीड कर दिया जाएगा. सिस्टम में फीडिंग के साथ ही बहुत से वेटिंग टिकट वाले यात्रियों की सीट कन्फर्म हो जाएगी. इस व्यवस्था से जहां मुसाफिरों की यात्रा आसान होगी वहीं टिकट दलालों पर भी लगाम लगाने में मदद मिलेगी.
 
इन ट्रेनों में लगाए गए एक्स्ट्रा कोच
 
  •     15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस में 10 सितम्बर, 2019 तक गोरखपुर से स्लीपर क्लास का एक एक्स्ट्रा कोच लगेगा.
  •     15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस में 09 से 12 सितम्बर, 2019 तक लोकमान्य तिलक टर्मिनस से स्लीपर क्लास का एक एक्स्ट्रा कोच लगेगा.
  •     15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस में 10 सितम्बर, 2019 को गोरखपुर से स्लीपर क्लास का एक एक्स्ट्रा कोच लगेगा.
  •     15066 पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस में 09 एवं 11 सितम्बर, 2019 को पनवेल से स्लीपर क्लास का एक एक्स्ट्रा कोच लगेगा.
  •     15063 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस में 09 सितम्बर,2019 को गोरखपुर से स्लीपर क्लास का एक एक्स्ट्रा कोच लगेगा.
  •     15064 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस में 10 सितम्बर,2019 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से स्लीपर क्लास का एक एक्स्ट्रा कोच लगेगा.