Chhath Special Trains: दिवाली-छठ पर घर जाने की है टेंशन, इन रूट्स पर चल रही है 70 फेस्टिव स्पेशल ट्रेनें
Indian Railway Diwali Chhath Puja Special Trains: पैसेंजर्स की सहूलियत के लिए सेंट्रल रेलवे 4 जोड़ी ट्रेनों में 70 पूजा स्पेशल ट्रिप करने वाली है.
(Source: Pexels)
(Source: Pexels)
Indian Railway Diwali Chhath Puja Special Trains: दिवाली और छठ जैसे बड़े त्योहार बस आने ही वाले हैं. इस दौरान भारी संख्या में लोग ट्रेनों से अपने घर जाते हैं. ऐसे में ट्रेनों में आम समय के मुकाबले कई गुना तक भीड़ बढ़ जाती है. पैसेंजर्स को इस समस्या से राहत देने के लिए रेलवे लगातार फेस्टव स्पेशल ट्रेनों को चलाती है. जिससे उन्हें कंफर्म सीट मिलने में कोई प्रॉब्लम न हो. ऐसे ही सेंट्रल रेलवे (Central Railway) ने बताया कि वो 4 जोड़ी ट्रेनों में 70 फेरे चलाने वाले हैं. आइए जानते हैं इन फेस्टिव स्पेशल ट्रेनों का पूरा रूट और शेड्यूल.
चल रही हैं ये फेस्टिव स्पेशल ट्रेनें
एलटीटी-दानापुर वीकली स्पेशल - 42 राउंड
01409 विशेष अब दिनांक 28.10.2023 से 02.12.2023 (21 सेवाएं) तक प्रत्येक शनिवार, मंगलवार, बुधवार और शुक्रवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 12.15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 17.00 बजे दानापुर पहुंचेगी.
01410 विशेष दिनांक 29.10.2023 से 03.12.2023 (21सेवाएं) तक प्रत्येक रविवार, बुधवार, गुरुवार और शनिवार को दानापुर से 18.15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 23.55 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी.
TRENDING NOW
RBI Policy: झूमने को तैयार है रियल एस्टेट सेक्टर! 6 दिसंबर के फैसले पर टिकी नजरें- क्या होम बायर्स को मिलेगी गुड न्यूज?
₹30 लाख के Home Loan पर ₹1,10,400 तक घट जाएगी EMI! RBI के इस एक फैसले से मिल सकता है तगड़ा फायदा- जानिए कैसे
ठहराव : कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा और दानापुर.
संरचना: 22 आईसीएफ कोच इसप्रकारहैं - 22 सामान्य द्वितीय श्रेणी जिसमें 2 गार्ड ब्रेक वैन शामिल हैं - (जिसमें 10 कोच आरक्षित स्थिति में चलाए जाएंगे)
पुणे -दानापुर/कानपुर के बीच 28 अतिरिक्त साप्ताहिक सेवाएं
पुणे-दानापुर वीकली स्पेशल- 8 राउंड
01415 साप्ताहिक विशेष दिनांक 10.11.2023 से दिनांक 01.12.2023 (4 सेवाएं) तक प्रत्येक शुक्रवार को 19.55 बजे पुणे से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 04.30 बजे दानापुर पहुंचेगी.
01416 साप्ताहिक विशेष दिनांक 12.11.2023 से 03.12.2023 (4 सेवाएं) तक प्रत्येक रविवार को दानापुर से 06.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 17.35 बजे पुणे पहुंचेगी.
ठहराव: दौंडकॉर्ड लाइन, अहमदनगर, बेलापुर, कोपरगांव, अंकाई, मनमाड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा औरदानापुर
संरचना: 21 एलएचबी कोच इस प्रकार हैं - 2 गार्ड ब्रेक वैन सहित 20 सामान्य द्वितीय श्रेणी (जिसमें 10 कोच आरक्षित स्थिति में चलाए जाएंगे) और एकल गेज सह जनरेटर / ब्रेकवैन
पुणे-दानापुर वीकली स्पेशल- 10 राउंड
01039 साप्ताहिक विशेष दिनांक 04.11.2023 से 02.12.2023 (5 सेवाएं) तक प्रत्येक शनिवार को पुणे से 19.55 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 04.30 बजे दानापुर पहुंचेगी.
01040 साप्ताहिक विशेष दिनांक 06.11.2023 से 04.12.2023 (5 सेवाएं) तक प्रत्येक सोमवार को दानापुर से 06.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 17.35 बजे पुणे पहुंचेगी.
ठहराव: दौंडकॉर्ड लाइन, अहमदनगर, बेलापुर, कोपरगांव, मनमाड, भुसावल, खंडवा (केवल 01039 के लिए), इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा औरदानापुर
संरचना: 23 आईसीएफ कोच इस प्रकार हैं- दो वातानुकूलित 2- टियर, छह वातानुकूलित 3-टियर, 10 शयनयान श्रेणी और 5 सामान्य द्वितीय श्रेणी जिसमें 2 गार्ड ब्रेक वैन शामिल हैं.
पुणे-कानपुर वीकली स्पेशल- 10 राउंड
01037 साप्ताहिक विशेष दिनांक 01.11.2023 से 29.11.2023 (5 सेवाएं) तक प्रत्येक बुधवार को पुणे से 06.35 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 07.10 बजे कानपुर पहुंचेगी.
01038 साप्ताहिक विशेष दिनांक 02.11.2023 से 30.11.2023 (5 सेवाएं) तक प्रत्येक गुरुवार को 08.50 बजे कानपुर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 12.05 बजे पुणे पहुंचेगी.
ठहराव: दौंडकॉर्ड लाइन, अहमदनगर, बेलापुर, कोपरगांव, मनमाड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, रानीकमलापति (हबीबगंज), बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी, उरई औ रकानपुर.
संरचना: 23 आईसीएफ कोच इस प्रकार हैं- दो वातानुकूलित 2-टियर, छह वातानुकूलित 3-टियर, 10 शयनयान श्रेणी और 5 सामान्य द्वितीय श्रेणी जिसमें 2 गार्ड ब्रेक वैन शामिल हैं.
कैसे बुक होगा टिकट?
ट्रेनसंख्या 01409, 01415, 01039 और 01037 की अतिरिक्त यात्राओं के लिए बुकिंग दिनांक 30.10.2023 को सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर आरंभ होगी. उक्त विशेष ट्रेन सेवा की विस्तृत समय और ठहराव की जानकारी के लिए कृपया www.enquiry. Indianrail.gov.in पर जाएँ या NTES ऐप डाउनलोड करें.
09:59 AM IST