Cheap Flight Tickets: दिवाली, छठ जैसे त्योहारों पर फ्लाइट, ट्रेन और बसों से सफर करने वालों की संख्या काफी बढ़ जाती है. ऐसे में डिमांड को देखते हुए ट्रेन और फ्लाइट्स में टिकट मिलना काफी मुश्किल हो जाता है. वहीं फ्लाइट्स के टिकट भी इस दौरान आसमान छूने लगते हैं. हालांकि, सेंट्रल रेलवे (Central Railway) ने हाल ही में पैसेंजर्स से जुड़ा एक डेटा सर्वे शेयर किया, जिसमें इस बात का खुलासा हुआ है कि वंदे भारत ट्रेन की पॉपुलैरिटी और डिमांड के कारण कई रूट्स पर फ्लाइट के टिकट 30 फीसदी तक सस्ते हुए हैं और पैसेंजर्स के ट्रैफिक में भी कमी आई है. 

इन रूट्स पर सुपरहिट है वंदे भारत

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सेंट्रल रेलवे ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि मुंबई-साईंनगर शिर्डी, मुंबई-सोलापुर, मुंबई-मडगांव और नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को पैसेंजर्स काफी पसंद कर रहे हैं. इन ट्रेनों में 15 से 30 साल और 31 से 45 साल तक के पैसेंजर सबसे अधिक सफर कर रहे हैं. रेलवे ने इसके लिए पैसेंजर्स के डेटा को शेयर किया है.

 

फ्लाइट टिकट हुए 30 फीसदी तक सस्ते

सेंट्रल रेलवे (Central Railway) ने जो रिपोर्ट शेयर की है, उसमें दावा किया गया है कि इंडस्ट्री के अनुमानों के मुताबिक वंदे भारत ट्रेनों के लॉन्च से पैसेंजर ट्रैफिक में 10-20 फीसदी तक की गिरावट आई है. वहीं, वंदे भारत ट्रेन को चलते डिमांड में आई इस कमी से फ्लाइट के टिकट भी 20-30 फीसदी तक सस्ते हो गए हैं.

किस एज ग्रुप के लोग सबसे अधिक कर रहे हैं वंदे भारत से सफर

सेंट्रल रेलवे ने वंदे भारत ट्रेनों से सफर करने वाले पैसेंजर्स की एज ग्रुप के हिसाब से एक डेटा शेयर किया है, जिसमें इस बात की जानकारी दी गई है कि किस ट्रेन में किस एज ग्रुप के लोग सबसे अधिक सफर कर रहे हैं. 

 ट्रेन नंबर 22225/22226 CSMT-सोलापुर वंदे भारत

  • कुल यात्री 55905 (पुरुष-34016 एवं महिला-21881)
  • एज ग्रुप 15 से 30 वर्ष - 18764 यात्री (33.56%)
  • एज ग्रुप 31 से 45 वर्ष – 18042 यात्री (32.27%)
  • एज ग्रुप 46 से 60 वर्ष - 11528 यात्री (20.62%)
  • एज ग्रुप 60 वर्ष से अधिक - 5133 यात्री (9.18%)
  • एज ग्रुप 1 से 14 वर्ष - 2438 यात्री (4.36%)

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें