यात्रीगण ध्यान दें- कहीं आपका ट्रेन टिकट कोई फर्जी TTE तो चेक नहीं कर रहा? Indian Railways में सामने आया नया 'खेल'
RPF Operation Sahyog: रेलवे में ठग और बदमाश नए-नए तरीके से लोगों को चूना लगा रहे हैं. इसी कड़ी में अब नकली TTE बनकर ठग लोगों को बेवकूफ बना रहे हैं.
यात्रीगण ध्यान दें! रेलवे में चोरी और पैसा ऐंठने के लिए ठग और बदमाश नए-नए तरीके खोज रहे हैं. इसी कड़ी में अब दो ठग नकली TTE बनकर लोगों को चूना लगा रहे थे. रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) ठगी से निपटने के लिए ऑपरेशन सहयोग चला रही है. इसके तहत भुसावल डिविजन में दो फर्जी टीटीई को गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से नकली आईडी बरामद हुई है. सेंट्रल रेलवे ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.
दो लोगों को किया है गिरफ्तार
सेंट्रल रेलवे ने ट्वीट कर लिखा, 'भुवसावल रेलवे डिविजन रावेर स्टेशन पर तैनात आरक्षक रामब्रेश ने सूचना दिया कि ट्रेन 11127 डाउन (भुसावल कटनी) एक्सप्रेस के एक यात्री ने बताया कि दो व्यक्ति ट्रेन में टीसी बनकर जनरल कोच मे टिकट चेक कर रहे हैं. उक्त कोच सर्च करने पर दो संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा गया, व्यक्तियों से पूछताछ करने पर नाम- अरविंद तिवारी, उम्र 26 वर्ष धंधा-AC अटेंडर, पत्ता- गांव उचेहरा ,तहसील उचेहरा, जिला सतना, शुभम पांडे उम्र 20 वर्ष, धंधा OBH स्टाफ बताया हैं.'
इन धाराओं के तहत दर्ज हुआ मुकदमा
सेंट्रल रेलवे के ट्वीट के मुताबिक उक्त दो व्यक्तियों को GRP थाना भुसावल लेकर जाने पर, उक्त दोनों व्यक्तियों को अग्रिम उचित कार्रवाई हेतु GRP भुसावल ने अपने ताबे में लिया गया. दोनों के विरुद्ध IPC की धारा 691/2023 U/S 170,504,34 के तहत मामला पंजीकृत किया है. इससे पहले ट्रेन संख्या 11056 से महिला यात्री की पर्स कीमत 3650 रुपए तथा ट्रेन नंबर 12262 से मोबाइल कीमत 10 हजार रुपए चोरी करने वाले व्यक्ति को पकड़कर GRP भुसावल को सुपर्द किया गया है.
TRENDING NOW
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ऑपरेशन सहयोग विशेष अभियान चलाने में सहायता प्रदान करने के लिए शुरू किया गया है. इस ऑपरेशन का उद्देश्य टिकट चेकिंग, मानवरहित समपार फाटकों पर अभियान, कोविड प्रोटोकॉल लागू करने के लिए अभियान और रेलवे के संबंधित विभागों को स्वच्छता अभियान में सहायता प्रदान करना है.
04:06 PM IST