लोकल के इंतजार में पटरी पर गिरी महिला के ऊपर से गुजर गई ट्रेन, गाड़ी को उल्टा चलाकर बचाई गई महिला की जान
Mumbai Local Train Accident: मुंबई के बेलापुर स्टेशन की प्लेटफॉर्म संख्या तीन पर एक महिला यात्री की जिंदगी बचाने के लिए पनवेल-ठाणे की एक ट्रेन को पीछे किया गया. यात्री को तुरंत पास के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया.
Mumbai Local Train Accident: मुंबई के बेलापुर स्टेशन पर लोकल ट्रेन के इंतजार में खड़ी एक महिला फिसलकर पटरियों पर गिर गई. घटना सुबह करीब 10 बजे की है, जब महिला स्टेशन पर ठाणे जाने वाली ट्रेन के इंतजार में खड़ी थी. अधिकारियों ने बताया कि रेलवे ने ट्रेन को उल्टा चलाकर 50 वर्षीय महिला की जान को बचाया.
पटरियों पर फिसलकर गिरी महिला
मध्य रेलवे (Central Railway) के CPRO स्वप्निल नीला ने बताया, "बेलापुर स्टेशन की प्लेटफॉर्म संख्या तीन पर एक महिला यात्री की जिंदगी बचाने के लिए पनवेल-ठाणे की एक ट्रेन को पीछे किया गया. यात्री को तुरंत पास के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया."
ट्रेन को उल्टा चलाकर बचाई गई महिला की जान
सोशल मीडिया पर आये एक वीडियो में ट्रेन धीरे-धीरे पीछे होते हुए दिखाई दे रही है वहीं प्लेटफॉर्म पर भारी भीड़ जमा है जबकि घायल महिला पटरी पर पड़ी हुई है.
हादसे में महिला को आई गंभीर चोटें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि एक ट्रेन के महिला के पैर के ऊपर से गुजर जाने के कारण उसे गंभीर चोट आई है. मुंबई में भारी बारिश और जलजमाव के कारण मध्य रेलवे की उपनगरीय सेवाएं प्रभावित हुई हैं. कुछ ट्रेनें देरी से चल रही हैं.
बारिश ने रोकी लोकल की रफ्तार
स्वप्निल नीला ने बताया कि दक्षिण मुंबई में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) और पड़ोसी ठाणे के बीच मुख्य रेल मार्ग की ‘फास्ट’ लाइन पर विभिन्न स्थानों पर जलभराव के कारण रेल सेवाओं को कुछ समय के लिए रोक दिया गया. उन्होंने बताया कि ‘स्लो’ लाइन पर उपनगरीय रेल सेवाएं जारी हैं. चूनाभट्टी में जलभराव के कारण हार्बर लाइन पर भी रेल सेवाएं अस्थायी रूप से निलंबित कर दी गईं.
ट्रेनों के इस्तेमाल से बचने की सलाह
मध्य रेलवे के अधिकारियों ने कहा कि मुंबई में भारी बारिश और उच्च ज्वार के कारण उपनगरीय खंड पर उपनगरीय रेल सेवाएं प्रभावित हुई हैं और लोगों से कहा गया है कि अगर जरूरी नहीं है तो रेल सेवाओं का इस्तेमाल करने से बचें. स्थानीय निकाय ने कहा कि मुंबई में अपराह्न एक बजकर 57 मिनट पर 4.40 मीटर ऊंची लहरें उठने का अनुमान है, जिससे निचले इलाकों में जलभराव हो सकता है.
10 मिनट की देरी से चल रही है ट्रेन
पश्चिमी रेलवे ने कहा कि भारी बारिश के कारण माटुंगा रोड और दादर के बीच पानी रेल की पटरियों के स्तर से ऊपर आ गया है जिसके चलते उपनगरीय ट्रेनें 10 मिनट के विलंब से चल रही हैं.
पश्चिमी रेलवे के प्रवक्ता ने कहा, "मुंबई वालों के लिए सुगम आवागमन सुनिश्चित करने के वास्ते रेलवे पटरियों से पानी निकालने के लिए उच्च क्षमता वाले पंप का उपयोग किया जा रहा है."
05:14 PM IST