मुंबई लोकल की रफ्तार पर लगा ब्रेक, रविवार को इन लाइन पर कई ट्रेनें प्रभावित, इन गाड़ियों को किया डायवर्ट
रविवार 22 सितंबर को अपने उपनगरीय खंडों पर विभिन्न इंजीनियरिंग और रखरखाव कार्यों को पूरा करने के लिए मेगा ब्लॉक का ऐलान किया है. इस ब्लॉक के कारण ठाणे और कल्याण स्टेशनों के बीच अप और डाउन स्लो लाइन सुबह 11.00 बजे से शाम 4.00 बजे तक प्रभावित रहेगी.
मध्य रेलवे ने रविवार 22 सितंबर को अपने उपनगरीय खंडों पर विभिन्न इंजीनियरिंग और रखरखाव कार्यों को पूरा करने के लिए मेगा ब्लॉक का ऐलान किया है. इस ब्लॉक के कारण ठाणे और कल्याण स्टेशनों के बीच अप और डाउन स्लो लाइन सुबह 11.00 बजे से शाम 4.00 बजे तक प्रभावित रहेगी. ये रखरखाव मेगा ब्लॉक बुनियादी ढांचे के रखरखाव और संरक्षा के लिए जरूरी हैं. रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे इससे होने वाली असुविधा के लिए रेलवे प्रशासन को सहयोग करें.
मुलुंड और कल्याण स्टेशनों के बीच डाउन फास्ट लाइन पर होगी डायवर्ट
मध्य रेलवे के मुताबिक मुलुंड से सुबह 10.43 बजे से दोपहर 3.44 बजे तक छूटने वाली डाउन स्लो/सेमी फास्ट सेवाएं मुलुंड और कल्याण स्टेशनों के बीच डाउन फास्ट लाइन पर डायवर्ट की जाएंगी, जो ठाणे, कलवा, मुंब्रा, दिवा और डोंबिवली स्टेशनों पर रुकेंगी और निर्धारित समय से 10 मिनट देरी से गंतव्य पर पहुंचेंगी. ठाणे और कल्याण स्टेशनों के बीच अप और डाउन स्लो लाइन सुबह 11.00 बजे से शाम 4.00 बजे तक ब्लॉक रहेगा.
स्लो लाइन पर चलेंगी ठाणे लोकल डाउन
सुबह 10.36 बजे से दोपहर 3.51 बजे तक कल्याण से छूटने वाली अप स्लो/सेमी फास्ट सेवाएं कल्याण और मुलुंड स्टेशनों के बीच अप फास्ट लाइन पर डायवर्ट की जाएंगी, जो डोंबिवली, दिवा, मुंब्रा, कलवा और ठाणे स्टेशनों पर रुकेंगी और मुलुंड स्टेशन पर अप स्लो लाइन पर फिर से डायवर्ट की जाएंगी और अपने गंतव्य पर निर्धारित समय से 10 मिनट देरी से पहुंचेंगी. सुबह 11.00 बजे से शाम 5.00 बजे के बीच सीएसएमटी मुंबई से छूटने/पहुंचने वाली सभी अप और डाउन स्लो सेवाएं अपने निर्धारित समय से 10 मिनट देरी से अपने गंतव्य पर पहुंचेंगी/प्रस्थान करेंगी.
डाउन स्लो लाइन और अप स्लो लाइन पर लोकल की टाइमिंग्स
ब्लॉक से पहले आखिरी लोकल टिटवाला लोकल होगी जो सुबह 09.53 बजे सीएसएमटी मुंबई से प्रस्थान करेगी. ब्लॉक के बाद पहली लोकल बदलापुर लोकल होगी, जो दोपहर 3.05 बजे सीएसएमटी मुंबई से प्रस्थान करेगी. ब्लॉक से पहले आखिरी लोकल कल्याण लोकल होगी जो सुबह 10.25 बजे कल्याण से प्रस्थान करेगी. ब्लॉक के बाद पहली लोकल परेल लोकल होगी जो शाम 04.17 बजे ठाणे से प्रस्थान करेगी.
हार्बर लाइन और डाउन हार्बर लाइन पर
- सीएसएमटी मुंबई से सुबह 10.34 बजे से दोपहर 3.36 बजे तक पनवेल/बेलापुर/वाशी के लिए प्रस्थान करने वाली डाउन हार्बर लाइन की सेवाएं और सीएसएमटी मुंबई की ओर सुबह 10.16 बजे से दोपहर 3.47 बजे तक पनवेल/बेलापुर/वाशी से प्रस्थान करने वाली अप हार्बर लाइन की सेवाएं रद्द रहेंगी.
- ब्लॉक से पहले आखिरी लोकल पनवेल लोकल होगी जो सुबह 10.18 बजे सीएसएमटी मुंबई से प्रस्थान करेगी. ब्लॉक के बाद पहली लोकल पनवेल लोकल होगी जो दोपहर 3.44 बजे सीएसएमटी मुंबई से प्रस्थान करेगी.
अप हार्बर लाइन पर
- सीएसएमटी मुंबई के लिए ब्लॉक से पहले आखिरी लोकल सुबह 10.05 बजे पनवेल से प्रस्थान करेगी.
- सीएसएमटी मुंबई के लिए ब्लॉक के बाद पहली लोकल दोपहर 3.45 बजे पनवेल से प्रस्थान करेगी.