कैबिनेट से बुधवार को खलीलाबाद से बहराइच के बीच नई रेल लाइन बनाए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इस रेल लाइन के शुरू होने से पूर्वांचल के लोगों को बड़ी सहूलियत होगी. इस रेल लाइन को शुरू करने में लगभग 4000 करोड़ रुपये खर्च होंगे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रेल राज्य मंत्री ने किया था जिक्र

खलीलाबाद से बहराइच रेल लाइन का प्रस्ताव काफी समय से ठंड बस्ते में था. यह माना जा रहा था कि अब पूर्वाचल के पिछड़े क्षेत्र में नई रेल लाइनें नहीं बिछेंगी. वहीं रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने कुछछ दिनों पहले इन रेल लाइन को जल्द शुरू करने की बात कही थी. उन्होंने बताया था कि इस रेल लाइनों का सर्वे कार्य पूरा हो चुका है. जल्द ही कैबिनेट कमेटी आफ इकोनामिक अफेयर इसे मंजूरी दे देगी.  

दरअसल, रेट आफ रिट‌र्न्स (आरओआर) सर्वे के बाद रेलवे बोर्ड ने घाटा दिखाते हुए इन तीनों रेल लाइनों को ठंड बस्ते में डाल दिया था. हालांकि पूर्वांचल के जन प्रतिनिधियों की ओर से लगातार इस रेल लाइन को शुरू करने की मांग की जा रही थी. इस रेल लाइन के शुरू हो जाने से बांसगाव और महराजगंज के लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी.