NHSRCL बुलेट ट्रेन परियोजना के साथ ही बना रहा है ये खास हब, यात्रियों को होगी सहूलियत
नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NHSRCL) मुम्बई से अहमदाबाद के बीच बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट पर तेजी से काम कर रहा है. लेकिन इस प्रोजेक्ट के तहत सिर्फ बुलेट ट्रेन को चलाने की योजना पर ही काम नहीं किया जा रहा है बल्कि इस तरह की प्लानिंग की जा रही है कि लोगों को शहर के बीच भी बेहतर कनेक्टिविटी मिले.
नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NHSRCL) मुम्बई से अहमदाबाद के बीच बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट पर तेजी से काम कर रहा है. लेकिन इस प्रोजेक्ट के तहत सिर्फ बुलेट ट्रेन को चलाने की योजना पर ही काम नहीं किया जा रहा है बल्कि इस तरह की प्लानिंग की जा रही है कि लोगों को शहर के बीच भी बेहतर कनेक्टिविटी मिले.
यात्रियों को मिलेगी बेहतर कनेक्टिविटी
यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने के लिए नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की ओर से साबरमती में एक मल्टी मॉडल ट्रांस्पोर्ट हब विकसित किया जा रहा है. इस हब में शहर में हर तरफ से आने वाले लोगों को परिवहन के विभिन्न साधनों के लिए कनेक्टिविटी मिलेगी.
साबरमती में बनाया जाएगा मल्टी मॉडल ट्रांस्पोर्ट हब
साबरमती में बनाए जा रहे मल्टी मॉडल ट्रांस्पोर्ट हब के तहत साबरमती रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन व बुलेट ट्रेन के स्टेशनों को कुछ तरह से जोड़ा जाएगा कि यात्रियों को परिवहन का कोई भी साधन पकड़ना हो उन्हे बाहर न जाना पड़े. यात्री इस मल्टी मॉडल ट्रांस्पोर्ट हब के अंदर ही अपनी जरूरत के अनुरूप परिवहन का माध्यम चुन सकेंगे.
सभी परिवहन के साधन आपस में जुड़ेगे
मल्टी मॉडल ट्रांस्पोर्ट हब के तहत रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, बुलेट ट्रेन व अन्य को स्काई वे या फुट ओवर ब्रिज के जरिए जोड़ने की योजना पर काम किया जा रहा है ताकि यात्रियों को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचने में आसानी हो.