Budget 2019 : बजट के बाद मोदी सरकार देगी ये बड़ा तोहफा, होगी रेलवे की बड़ी उपलब्धि
रेलवे ने देश की सबसे आधुनिक व देश की पहली सेमी हाई स्पीड रेलगाड़ी Train 18 को चलाने को ले कर तैयारियां पूरी कर ली हैं. इस रेलगाड़ी को 4 फरवरी को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से वाराणसी के बीच आम लोगों के लिए चलाया जाएगा.
रेलवे ने देश की सबसे आधुनिक व देश की पहली सेमी हाई स्पीड रेलगाड़ी Train 18 को चलाने को ले कर तैयारियां पूरी कर ली हैं. इस रेलगाड़ी को 4 फरवरी को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से वाराणसी के बीच आम लोगों के लिए चलाया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस ट्रेन का उद्धाटन करेंगे. इस गाड़ी की सेवा को आम लोगों के लिए शुरू करने के पहले Train 18 का नई दिल्ली से वाराणसी के बीच 02 फरवरी को टाइम ट्रायल किया जाएगा. इस ट्रायल के दौरान रेलगाड़ी को निर्धारित समय में नई दिल्ली से वाराणसी पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा. इस गाड़ी को 08 घंटे में नई दिल्ली से वाराणसी की दूरी तय करनी है.
ये होगा इस गाड़ी का शिड्यूल
02 फरवरी को होने वाले ट्रायल के दौरान Train 18 को सुबह 06 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से रवाना किया जाएगा. रास्ते में यह गाड़ी मात्र इलाहाबाद और कानपुर रेलवे स्टेशन पर रुकेगी और लगभग 2.35 बजे यह गाड़ी वाराण्सी पहुंच जाएगी. ये ट्रेन मुगलसराय के पहले से वाराणसी के लिए कट जाएगी. वाराणसी से यह गाड़ी लगभग 03 बजे चलेगी और रात 11.35 बजे वाराण्सी पहुंचेगी.
जानिए किस नाम से चलेगी Train 18
भारतीय रेलवे ने देश की पहली सेमी हाई स्पीड रेलगाड़ी Train 18 को देश भर में Vande Bharat Express (वंदे भारत एक्सप्रेस) नाम से चलाने की घोषणा की गई है. इस गाड़ी को भारतीय रेलवे की चेन्नई स्थित कोच फैक्ट्री ICF ने विकसित किया है. इस गाड़ी का परीक्षण 180 किलोमीटर प्रति घंटा तक की गति पर किया जा चुका है. लेकिन दिल्ली से वाराणसी की यात्रा के दौरान इस रेलगाड़ी को अधिकतम 130 किलोमीटर प्रति घंटा तक की गति से ही चलाया जाएगा. व्यस्त रूट व पटरियों की स्थिति को देखते हुए इस गाड़ी को 130 किलोमीटर प्रति घंटा से अधिक की गति पर नहीं चलाने का निर्णय लिया गया है.
ये होगा Train 18 का किराया
Train 18 में यात्रा करने के लिए रेल यात्रियों को अधिक पैसे खर्च करने होंगे. इस गाड़ी को शताब्दी रेलगाड़ियों की जगह पर चलाया जाना है. लेकिन इस गाड़ी का किराया शताब्दी रेलगाड़ियों से कीं अधिक होगा. इस गाड़ी का किराया गतिमान रेलगाड़ी के किराए के करीब हो सकता है. शताब्दी रेलगाड़ियों की तुलना में गतिमान एक्सप्रेस का किराया कहीं अधिक है. उदाहरण के तौर गतिमान एक्सप्रेस से दिल्ली से आगरा तक की यात्रा के लिए यात्रियों को चेयर कार श्रेणी में लगभग 750 रुपये और एक्जीक्यूटिव क्लास की श्रेणी में 1495 रुपये किराया देना होता है. वहीं भोपाल शताब्दी से यदि आप दिल्ली से आगरा तक की यात्रा करते हैं तो आपको चेयर कार श्रेणी के लिए 675 रुपये व एक्जीक्यूटिव क्लास के लिए 1010 रुपये किराया देना होता है.
सभी पैमानों पर पास हुई ट्रेन 18
कमिश्नर रेलवे सेफ्टी की ओर से नई दिल्ली से आगरा के बीच चलाई गई Train 18 लगभग सभी पैमानों पर पास हो गई है. कमिश्नर रेलवे सेफ्टी के अनुसार यह गाड़ी यात्रा के लिए काफी आरामदायक है. इस जांच के दौरान गाड़ी को 181 किलोमीटर प्रति घंटा की गति पर चलाया गया. जांच के बाद कमिश्नर रेलवे सेफ्टी काफी संतुष्ट दिखे. हालांकि उन्होंने गाड़ी में छोटे-मोटे सुधार करने की भी बात कही है.