कालका- शिमला रेल सेक्शन पर पर्यटन को प्रोत्साहित करने के लिए उत्तर रेलवे ने 10.09.2019 तक ट्वाय ट्रेन के खास डिब्बे झरोखा, आरएस 100 सेल्फ प्रोपैल्ड कोच और रेल मोटर कार में चार्टर सीटों की शुरुआत की है. अब यात्री चार्टर्ड सीट के आधार पर इन रेलगाड़ियों और डिब्बों में टिकट बुक करा सकते हैं. अब तक इन खास डिब्बों यात्रा करने के लिए पूरा डिब्बा ही बुक करना होता था.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चार्टर्ड सीटों की करें बुकिंग

इन चार्टर्ड सीटों की बुकिंग के लिए यात्रियों को कालका - शिमला रेलवे स्टेशनों पर बने बुकिंग काउंटरों से बुकिंग करानी होगी. झरोखा और आरएस 100 सेल्फ प्रोपैल्ड कोच में अधिकतम 08 यात्री जबकि रेल मोटर कार में 12 से 14 यात्री एक बार में अपनी टिकट बुक करा सकते हैं.

मांग के आधार पर ही चलेंगी सेवाएं

ये सभी सेवाएं मांग के आधार पर ही चलाई जाएंगी. यह सेवाएं तभी चलाई जाएंगी जबकि झरोखा कोच में कम से कम 06 यात्रियों ने बुकिंग कराई हो या रेल मोटर कार के मामले में कम से कम 08 टिकटें बुक हुई हों. यदि सेवा चलाने के लिए आवश्यक सीटें बुक नहीं हो पाती हैं तो जिन लोगों ने सीट बुक कराई है उन्हें पैसे वापस कर दिए जाएंगे.

आपके टिकट पर कोई और नहीं कर सकता यात्रा

इन सेवाओं के लिए जो टिकट खरीदे जाएंगे वो किसी और को नहीं दिए जा सकते. साथ ही यात्रा के दौरान यात्री को बुकिंग के दौरान जिस पहचान पत्र की जानकारी दी गई है उसकी मूल प्रति यात्री के होना अनिवार्य है.

पांच साल से अधिक के बच्चे का लगेगा पूरा किराया

पांच वर्ष से अधिक आयु के बच्चों का पूरा किराया इस के तहत लिया जाएगा. पांच साल से कम के बच्चे का किराया नहीं लगेगा. लेकिन ऐसे बच्चों को सीट नहीं मिलेगी.