अगर आपको अचानक से कहीं जाना पड़ रहा है और आपके पास ट्रेन का टिकट नहीं है तो आप ट्रेन चलने के एक दिन पहले रेलवे की प्रीमियम तत्काल सेवा के जरिए थोड़े ज्यादा पैसे दे कर कन्फर्म टिकट बुक कर सकते हैं.

प्रीमियम तत्काल पर होती है डाइनेमिक फेयर प्राइसिंग
रेलवे ने प्रीमियम तत्काल कोटे की सुविधा डाइनेमिक फेयर प्राइसिंग के साथ शुरू की थी. प्रीमियम तत्काल कोटे के तहत जितने कम टिकट बचते हैं किराया उतना अधिक होता है.
 
इतना होता है प्रीमियम तत्काल का किराया
प्रीमियम तत्काल कोटे के तहत टिकट बुक करने पर आपको रेलवे का बेसिक किराय प्लस तत्काल किराया देना होगा. ये क्लास के आधार पर 10 से 30 फीसदी तक बदलता रहता है. अधिकतम प्रीमियम किराया 30 फीसदी या 400 रुपये इनमें से जो अधिक हो वो लिया जाएगा.
 
नहीं मिलता कोई कंशेशन  
प्रीमियम तत्काल कोटे के तहत आरएसी या वेटिंग टिकट बुक नहीं की जा सकती है. इस कोटे के तहत टिकट बुक करने पर यात्रियों को किसी कोटे के तहत कंशेशन भी नहीं मिलता है. प्रीमियम तत्काल कोटे के टिकट एजेंट बुक नहीं कर सकते हैं. इसे आपको अपने IRCTC एकाउंट से ही बुक करना होगा. ट्रेन चलने के एक दिन पहले तत्काल टिकट की तरह ही सुबह 10 बजे के बाद इस कोटे के तहत टिकट बुक हो सकता है.