Rajasthan Railway Stations Bomb Threat: राजस्‍थान में हनुमानगढ़ जंक्शन रेलवे स्टेशन समेत राज्‍य के कई रेलवे स्‍टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. धमकीभरा लेटर एक अज्ञात शख्‍स ने हनुमानगढ़ जंक्शन स्टेशन अधीक्षक को सौंपा था. इस धमकी के बाद स्‍टेशन पर हड़कंप मच गया और तुरंत सुरक्षा एजेंसियों को सूचना दी गई.

क्‍या है मामला 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मंगलवार को हनुमानगढ़ जंक्शन स्टेशन अधीक्षक को एक अनजान व्‍यक्ति एक पत्र देकर गया. उस लेटर को जब स्टेशन अधीक्षक ने खोलकर पढ़ा तो उसमें जैश ए मोहम्मद के नाम से राजस्थान के कई रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. इन स्‍टेशनों में श्रीगंगानगर, बीकानेर, जोधपुर, कोटा, बूंदी, उदयपुर, जयपुर आदि रेलवे स्टेशनों के नाम थे.

सूचना के बाद स्‍टेशन पर तलाशी 

रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. इसके बाद बीएसएफ जवानों ने जीआरपी और आरपीएफ पुलिस के साथ जंक्शन स्टेशन की तलाशी ली, मगर कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली. दूसरी तरफ घटना की सूचना मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्यारेलाल मीना जंक्शन स्टेशन पर पहुंचे और जीआरपी और आरपीएफ पुलिस के साथ जंक्शन थाना के जवानों को रेलवे स्टेशन पर तैनात किया. फिलहाल इस संबंध में जीआरपी थाना में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है.