भारतीय रेलवे का ग्रीन रेलवे बनने की ओर एक बड़ा कदम, हुआ ये बड़ा समझौता
भारतीय रेलवे को दुनिया का पहला ग्रीन रेलवे बनाने के लिए कई सारे प्रयास किए जा रहे हैं. भारतीय रेलवे ने इस ग्रीन इनिशिएटिव के तहत 2030 तक कई लक्ष्य तय किए हैं.
भारतीय रेलवे को दुनिया का पहला ग्रीन रेलवे बनाने के लिए कई सारे प्रयास किए जा रहे हैं. भारतीय रेलवे ने इस ग्रीन इनिशिएटिव के तहत 2030 तक कई लक्ष्य तय किए हैं. इसी कड़ी में भारत हेवी इलेक्ट्रिकलस लिमिटेउ (BHEL) के साथ रेलवे ने करार किया है. पायलट प्रोजेक्ट के तहत BHEL भारतीय रेलवे के लिए दो मेगावाट सौर ऊर्जा का उत्पादन करेगा. इस सौर ऊर्जा से रेलवे के इंजन से ले कर पंखे, एसी व लाइटें जैसी वस्तुएं चलाई जा सकेगी.
भोपाल में लगेगा प्लांट
BHEL की ओर से रेलवे के लिए सौर ऊर्जा उत्पादन के लिए भोपाल में सूखी सेवनियां में दो मेगावाट का सोलर प्लांट लगाया जाएगा. ये सौर ऊर्जा का प्लांट लगाने के लिए रेलवे ट्रैक के किनारे लगभग 16 एकड़ जमीन का चयन किया गया है. इस प्लांट से पैदा होने वाली पूरी बिजली का प्रयोग रेलवे की करेगा.
2020 तक होगा बिजली का उत्पादन
खबरों के अनुसार BHEL की ओर से लगाया जा रहा यह सौर ऊर्जा प्लांट 2020 तक बिजली का उत्पादन करने लगेगा. इस प्रोजेक्ट के तहत BHEL प्लांट लगाने के साथ उसका संचालन भी करेगा. अब तक BHEL सिर्फ प्लांट लगाता था संचालन का जिम्मा BHEL का नहीं रहता था.
रेलवे को सस्ती मिलेगी बिजली
रेलवे की ओर से BHEL द्वारा लगाए गए सोलर प्लांट से मिलने वाली बिजली काफी सस्ती होगी. दरअसर इस प्लांट को जहां लगाया गया है वह जमीन रेलवे की है और रेलवे ही बिजली का प्रयोग भी कर रहा है ऐसे में बिजली उत्पादन व उसके ट्रांस्पोर्टेशन की लागत बहुत कम है. ऐसे में रेलवे को BHEL से 2 से 3 रुपये प्रति यूनिट बिजली मिलने का अनुमान है. फिलहाल रेलवे कई निजी कंपनियों से 4.5 से 5 रुपये प्रति यूनिट की दर से बिजली खरीद रहा है.