Astha Special Train: राम भक्तों को बड़ी सौगात, हरिद्वार से अयोध्या के लिए रवाना हुई पहली आस्था स्पेशल ट्रेन
Astha Special Train: अयोध्या में रामलला के दर्शन को आसान बनाने के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज हरिद्वार से अयोध्या के लिए एक आस्था स्पेशल ट्रेन को चलाया है.
Astha Special Train: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होने के बाद से ही अपने भगवान राम के दर्शन करने के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ा हुआ है. हर कोई बस एक बार अपने भगवान राम के दर्शन करना चाहता है. इसके लिए लोग दूर-दूर से अयोध्या नगरी पहुंच रहे हैं. दूसरी तरफ सोमवार को उत्तराखंड के भी राम भक्तों को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बड़ी सौगात दी. मुख्यमंत्री धामी ने हरिद्वार से अयोध्या जाने वाली प्रदेश से पहली आस्था स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस ट्रेन से अयोध्या नगरी जाने वाले भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा था. पूरा हरिद्वार स्टेशन 'जय श्री राम' के जयकारों से गूंज उठा था.
पहले दिन रवाना हुए 1500 राम भक्त
पहले दिन ट्रेन से करीब 1,500 राम भक्त अयोध्या के लिए रवाना हुए. 'जय श्री राम' के जयकारे के साथ सीएम ने कहा कि ट्रेन अयोध्या के लिए जा रही है, इसके संचालन से समूचे राज्य के राम भक्तों को लाभ मिलेगा. इसके लिए प्रधानमंत्री और रेल मंत्री के प्रति प्रदेश की जनता आभारी है.
पुष्कर सिंह धामी ने X पर लिखा, "हरिद्वार रेलवे स्टेशन से अयोध्या जाने वाली "आस्था स्पेशल ट्रेन" को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस ट्रेन से 1504 श्रद्धालु प्रथम रवानगी में अयोध्या पहुंचकर श्री रामलला का दर्शन करेंगे. इस ट्रेन के संचालन से हरिद्वार, ऋषिकेश, देहरादून सहित गढ़वाल व कुमाऊं क्षेत्र के रामभक्तों को सुविधा मिलेगी."
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
हरिद्वार रेलवे स्टेशन से अयोध्या जाने वाली "आस्था स्पेशल ट्रेन" को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस ट्रेन से 1504 श्रद्धालु प्रथम रवानगी में अयोध्या पहुंचकर श्री रामलला का दर्शन करेंगे। इस ट्रेन के संचालन से हरिद्वार, ऋषिकेश, देहरादून सहित गढ़वाल व कुमाऊं क्षेत्र के रामभक्तों को… pic.twitter.com/SR4KDjhk1Y
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) January 29, 2024
पहले 25 जनवरी को जानी थी ट्रेन
प्राण प्रतिष्ठा के दिन मुख्यमंत्री धामी ने कहा था कि वो अयोध्या के लिए देहरादून या हरिद्वार से सीधी ट्रेन की सौगात जनता को देंगे. पहले हरिद्वार से आस्था स्पेशल ट्रेन 25 जनवरी को अयोध्या के लिए रवाना होनी थी. सभी भक्तों की सीट बुक हो चुकी थी. लेकिन, अयोध्या में भक्तों की संख्या बढ़ने के कारण ट्रेन को रद्द कर दिया गया था. अब ट्रेन को सोमवार को रवाना किया गया.
07:11 PM IST