रामभक्तों के लिए खुशखबरी! गोवा से अयोध्या के लिए निकली पहली आस्था स्पेशल ट्रेन, 2000 श्रद्धालुओं को होंगे रामदर्शन
Astha Special Trains: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने गोवा से अयोध्या के लिए आस्था स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. ये ट्रेन 2000 श्रद्धालुओं को राम मंदिर के दर्शन कराएगी.
Astha Special Trains: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद से ही पूरे देश से अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में काफी इजाफा देखने को मिला है. हर दिन लाखों लोग देश के अलग-अलग हिस्सों से अयोध्या भगवान श्री राम के दर्शन करने के लिए आ रहे हैं. ऐसे में रेलवे भी श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए देश के हर कोने से आस्था स्पेशल ट्रेन लेकर आई है. ऐसे ही एक आस्था स्पेशल ट्रेन को गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने हरी झंडी दिखाई.
2000 श्रद्धालुओं को लेकर निकली आस्था स्पेशल ट्रेन
उत्तर गोवा जिले में थिविम रेलवे स्टेशन से करीब 2000 श्रद्धालुओं को लेकर एक आस्था स्पेशल ट्रेन उत्तर प्रदेश के अयोध्या के लिए रवाना हुई. इस ट्रेन को गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने हरी झंडी दिखाई.
It was a pleasure to flag off the Astha Train to #Ayodhya and interact with the devotees in the presence of Rajya Sabha MP and @BJP4Goa President Shri @ShetSadanand, MLAs and others at Thivim railway station.
— Dr. Pramod Sawant (@DrPramodPSawant) February 13, 2024
This is the first Astha train from Goa to Ayodhya to seek blessings… pic.twitter.com/WlrzlZ7P05
कैबिनेट मंत्रियों के साथ 15 फरवरी को अयोध्या जाएंगे
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
सावंत ने कहा कि वह राज्य के सभी कैबिनेट मंत्रियों के साथ 15 फरवरी को अयोध्या जाएंगे. उन्होंने कहा कि गोवा के लोग इस सपने को साकार करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आभारी हैं.
क्या है आस्था स्पेशल ट्रेन?
22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद पूरे देश से रामभक्त राम मंदिर में दर्शन करना चाहते हैं. ऐसे में इन सभी लोगों की सुविधा के लिए रेलवे आस्था स्पेशल ट्रेनें चला रही हैं. इसके पहले दिल्ली, हरिद्वार जैसे अलग-अलग शहरों से अयोध्या के लिए आस्था स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी.
05:39 PM IST