महिलाओं को दिल्ली सरकार का बड़ा तोहफा, मुफ्त में कर सकेंगी डीटीसी व मेट्रो में सफर
विधान सभा चुनावों के पहले दिल्ली सरकार ने महिलाओं को बड़ा तोहफा देने का निर्णय लिया है. सोमवार को एक वार्ता के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पब्लिक ट्रांस्पोर्ट महिलाओं के लिए सबसे सुरक्षित है. दिल्ली सरकार ने निर्णय लिया है कि डीटीसी की बसें और मेट्रों में महिलाओं का सफर मुफ्त होगा.
विधानसभा चुनावों के पहले दिल्ली सरकार ने महिलाओं को बड़ा तोहफा देने का निर्णय लिया है. सोमवार को एक वार्ता के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पब्लिक ट्रांस्पोर्ट महिलाओं के लिए सबसे सुरक्षित है. दिल्ली सरकार ने निर्णय लिया है कि डीटीसी की बसों और मेट्रों में महिलाओं का सफर मुफ्त होगा. इस योजना को अगले दो महीने में लागू करने की रणनीति पर काम किया जा रहा है.
ज्यादा किराए के चलते सफर नहीं करती महिलाएं
मुख्यमंत्री ने कहा कि ज्यादा किराए की वजह से बहुत सी महिलाएं मेट्रो का प्रयोग नहीं कर पाती हैं. इस योजना के तहत महिलाओं को सब्सीडी इस तरह से दी जाएगी कि इस योजना का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच सके. जो महिलाएं टिकट ले सकती हैं उन्हें प्रोत्साहित किया जाएगा कि वो सब्सिडी का प्रयोग न करें ताकि अधिक से अधिक जरूरतमंद महिलाओं को इस स्कीम का लाभ मिले. वहीं दिल्ली सरकार की ओर से असफसों को एक सप्ताह में डीटेल प्रपोजल तैयार कर के देने को कहा गया है कि वो कैसे इस योजना को लागू करेंगे.
आम जनता दे सकती है अपनी राय
प्रयास किया जा रहा है कि दो से तीन महीने में इस प्रस्ताव को लागू किया जाएगा. जनता से भी इस प्रस्ताव के लिए सुझाव मांगे गए हैं. आम लोग delhiwomensafety@gmail.com पर मेल कर के या chairman ddc 43 शामनाथ मार्ग दिल्ली 44 पते पर चिट्ठी भेज कर आम लोग इस प्रस्ताव पर अपनी राय दे सकते हैं.
33 फीसदी महिला यात्री करती हैं सफर
गौरतलब है कि यदि दिल्ली सरकार इस योजना को लागू करती है तो दिल्ली मेट्रो व डीटीसी बसों कें इस योजना को लागू करने के लिए दिल्ली सराकर को साल में लगभग 1200 करोड़ रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं. गौरतलब है दिल्ली के परिवहन मंत्री ने DMRC से पूछा है कि हर साल इस योजना को लागू करने में सरकार को कितना पैसा देना होगा. दिल्ली में मेट्रो व बसों में लगभग 33 फीसदी महिलाएं सफर करती हैं.