आंध्र प्रदेश के श्री शहर से गुरुवार को ऑष्ट्रेलिया के सिडनी शहर में चलने के लिए एक मेट्रो ट्रेन को रवाना किया गया. यह गाड़ी फ्रांस की एक कपंनी Alstom ने तैयार की है. इस पूरी ट्रेन को कंपनी की आंध्र प्रदेश स्थित फैक्ट्री में तैयार किया गया है. यह कंपनी का भारत से पहला निर्यात का ऑर्डर था. सिल्वर रंग की इस खूबसूरत मेट्रो ट्रेन में कुल 06 डिब्बे हैं. इस प्रोजेक्ट को कंपनी ने 2014 में शूरू किया था. कंपनी को कुल 06 डिब्बों वाली 22 मेट्रो ट्रेनें निर्यात करनी हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पूरी तरह से भारत में बनी ट्रेन सिडनी भेजी गई

फ्रांस की कंपनी Alstom पहले से चेन्नई, कोची और लखनऊ मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए मेट्रो ट्रेनों का निर्माण कर रही है. कंपनी के अनुसार भारत में सप्लाई की जाने वाली मेट्रो ट्रेनों की तुलना में सिडनी को सप्लाई की जाने वाली ट्रेनें कुछ अलग हैं. इन गाड़ियों को ऑष्ट्रेलिया के लोगों की जरूरतों के अनुरूप डिजाइन किया गया है. ये काफी बड़े हैं और इनमें जगह भी अधिक है.

सिडनी को सप्लाई की गई चालक रहित ट्रेन

सिडनी को सप्लाई की जा रही मेट्रो ट्रेन पूरी तरह से चालक रहित है. इन ट्रेनों को सेंट्रल कंट्रोल स्टेशन से चलाया जा सकता है.  यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हर ट्रेन में कुल 38 सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं.

मुम्बई मेट्रो से मिले हैं ऑर्डर

सिडनी मेट्रो को मेट्रो ट्रेन सप्लाई के बाद कंपनी की ओर से मुम्बई मेट्रो से मिले ऑर्डर पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है. कंवपर मुम्बई मेट्रो के लिए ट्रेनों का निर्माण अगले साल अक्टूबर व नवम्बर में शूर कर सकती है.