दिल्ली से U.P के इस शहर जाना हुआ आसान, रेलवे ने शुरू की ये खास ट्रेन
भारतीय रेलवे (Indian Raiiways) ने 12275/76 इलाहाबाद - नई दिल्ली हमसफ़र एक्सप्रेस को 13.09.19 को शुरू कर दिया. इस ट्रेन ने अपनी पहली यात्रा इलाहाबाद से शुरू की. रेल मंत्रालय ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कम किराये पर बेहतर और आरामदायक रेल सेवा देने के लिए हमसफर ट्रेन के किराए में बदलाव किया है.
भारतीय रेलवे (Indian Raiiways) ने 12275/76 इलाहाबाद - नई दिल्ली हमसफ़र एक्सप्रेस को 13.09.19 को शुरू कर दिया. इस ट्रेन ने अपनी पहली यात्रा इलाहाबाद से शुरू की. रेल मंत्रालय ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कम किराये पर बेहतर और आरामदायक रेल सेवा देने के लिए हमसफर ट्रेन के किराए में बदलाव किया है.
पहली बार लगे स्लीपर क्लास के कोच
इलाहाबाद - नईदिल्ली हमसफ़र एक्सप्रेस पहली हमसफर ट्रेन है जिसमें AC के साथ ही स्लीपर के कोच भी लगाए गए हैं. इसके चलते यात्रियों को कम किराए में इस ट्रेन में यात्रा करने की सुविधा मिलेगी. इस ट्रेन में रोज दोनों दिशाओं में मिला कर लगभग 2304 यात्री 3AC क्लास में और 640 यात्री स्लीपर कोच में सफर कर सकेंगे.
ये होगी इस ट्रेन की अधिकतम स्पीड
इस ट्रेन की अधिकतम स्पीड लगभग 130 किलोमीटर प्रति घंटा की रहेगी. ऐसे में यात्री बहुत कम समय में दिल्ली से इलाहाबाद के बीच की दूरी तय कर सकेंगे. इस ट्रेन में LHB दुरंतो के हाईब्रिड कोच लगाए जा रहे हैं. ऐसे में इस ट्रेन का सफर अधिक आरामदायक और सुरक्षित होगा.
इस ट्रेन में लगे LHB कोच
भारतीय रेलवे (Indian Railways) मुसाफिरों की यात्रा को आसान और आरामदायक बनाने के लिए कई तरह के प्रयास कर रहा है. इसी दिशा में रेलवे ने इलाहाबाद से झांसी होते हुए लोकमान्य तिलक टर्मिनस मुंबई तक चलने वाली तुलसी एक्सप्रेस में LHB डिब्बे लगाने का फैसला लिया है. LHB तकनीक जर्मन तकनीक है. इससे बने डिब्बे अधिक सुरक्षित होते हैं.