Bharat Gaurav Tourist Train: चेन्नई से पालिताना के बीच चलने वाली एक स्पेशल ट्रेन में सवार लगभग 99 पैसेंजर्स को ट्रेन में खाना भारी पड़ गया. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि इन सभी लोगों को एक साथ फूड पॉइजनिंग की शिकायत हो गई. इसके बाद महाराष्ट्र के पुणे रेलवे स्टेशन पर डॉक्टरों ने इन सभी पैसेंजर्स की देखभाल की और जरूरत के हिसाब से ट्रीटमेंट दिया. करीब 50 मिनट के बाद सभी पैसेंजर्स को लेकर भारत गौरव ट्रेन (गाड़ी संख्या-06911) आगे अपनी यात्रा के लिए रवाना हो गई. हालांकि रेलवे के कहना है कि इन सभी लोगों ने जिस खाने का सेवन किया है, उसे रेलवे या IRCTC ने सप्लाई नहीं किया था.

रेलवे ने सप्लाई नहीं किया था खाना

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सेंट्रल रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (CPRO) डॉ. शिवराज मानसपुरे ने कहा कि 'भारत गौरव' ट्रेन (Bharat Gaurav Tourist Train) को एक ग्रुप ने गुजरात के पालीताना में एक धार्मिक समारोह के लिए निजी तौर पर बुक किया था. इस ग्रुप ने निजी तौर पर खाना खरीदा था और इसकी सप्लाई रेलवे या भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (IRCTC) द्वारा नहीं की गई थी. रेलवे ने कहा कि पैसेंजर्स ने जो खाना खाया, उसे उन्हीं के द्वारा रेलवे की पेंट्री कार में तैयार किया गया था. 

 

पैसेंजर्स की हालत स्थिर

मानसपुरे ने कहा, "सोलापुर और पुणे के बीच एक कोच के लगभग 80 से 90 यात्रियों ने फूड पॉइजनिंग की शिकायत की. उन्होंने मतली, दस्त और सिरदर्द की शिकायत की. जिसके बाद पुणे स्टेशन पर डॉक्टरों की एक टीम ने सभी यात्रियों की देखभाल की और उन्हें इलाज मुहैया कराया."

उन्होंने बताया कि सभी पैसेंजर्स की हालत स्थिर है, किसी को भी अस्पताल में भर्ती करने की आवश्यकता नहीं पड़ी. कही 52 मिनट के बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना कर दिया गया.

रेलवे ने कलेक्ट किया सैंपल

सेंट्रल रेलवे के अधिकारी ने बताया कि रेलवे ने मामले को गंभीरता से लेते हुए, पैसेंजर्स के द्वारा सेवन किए गए फूड, पानी की बोतल, खाने के तेल और दूसरे फूड आइटम्स का सैंपल ले लिया है, जिसे आगे जांच के लिए भेजा जाएगा.