दिल्ली में आज कोहरा में थोड़ी राहत मिली है, लेकिन उत्तर भारत में कोहरा कम होने का नाम नहीं ले रहा है. घने कोहरे के चलते दिल्‍ली से आने जाने वाली 34 ट्रेनें लेट चल रही हैं. इसके साथ ही कुछ ट्रेनें तो 15 घंटे की देरी से चल रही हैं. वहीं, सोमवार को भी उत्तर भारत में घने कोहरे के कारण दिल्ली आने वाली 30 ट्रेनें लेट थीं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये ट्रेनें चल रहीं लेट

रेलवे के मुताबिक, भुवनेश्वर-आनंद विहार ओडिशा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (12819) जैसी लंबी दूरी की ट्रेनें 15 घंटे की देरी से चल रही हैं जबकि पुरी-आनंद विहार नीलांचल एक्‍स (12875) 13 घंटे लेट है. इसके साथ ही लखनऊ-मेरठ एक्‍सप्रेस 12 घंटे और चेन्‍नई हजरत निजामुद्दीन दूरंतो एक्सप्रेस आठ घंटे देरी से चल रही है. हैदराबाद नई दिल्‍ली तेलंगाना एक्‍स पांच घंटे 30 मिनट की देर से चल रही है. 

ये ट्रेनें भी हैं लेट

इसके अलावा अमृतसर-नांदेड़ सचखंड एक्सप्रेस और भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस निर्धारित समय से छह घंटे देरी से चल रही हैं, जिनके बाद हैदराबाद-नई दिल्ली तेलंगाना एक्सप्रेस 5.30 घंटे देरी से चल रही है. 

लखनऊ-नई दिल्ली गोमती भी चल रही लेट

लखनऊ-नई दिल्ली गोमती एक्सप्रेस और पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस पांच घंटे देरी से चल रही हैं, वहीं चंडीगढ़-यशवंतपुर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस चार घंटे, हावड़ा-नई दिल्ली दूरंतो एक्सप्रेस तीन घंटे, हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस 3.15 घंटे और डिब्रूगढ़-आनंद विहार ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस दो घंटे देरी से चल रही हैं. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

फ्लाइट भी हुईं लेट

यही नहीं पुरी आनंद विहार नीलांचल एक्‍स (12875) 13 घंटे जबकि लखनऊ दिल्‍ली गोमती एक्‍स पांच घंटे की देरी से चल रही है. हालांकि, दिल्‍ली एयरपोर्ट पर फ्लाइटों का संचालन सामान्‍य है. सोमवार को दिल्‍ली-एनसीआर घने कोहरे की चपेट में था. इससे दिल्ली एयरपोर्ट पर सामान्‍य ऑपरेशन निलंबित हो गए थे जबकि 20 फ्लाइटों को डायवर्ट (16 flights diverted) करना पड़ा था.