नीलोखेड़ी स्टेशन पर मालगाड़ी के 3 वैगन पटरी से उतरे, ट्रेन लाइन बाधित...डायवर्टेड रूट के जरिए डाउन मूवमेंट जारी
दिल्ली-अंबाला सेक्शन में नीलोखेड़ी स्टेशन (करनाल) में आज सुबह एक मालगाड़ी के 3 वैगन पटरी से उतर गए. इसके कारण ट्रेन लाइन बाधित हो गई.
दिल्ली -अंबाला सेक्शन में नीलोखेड़ी स्टेशन (करनाल) में आज सुबह एक मालगाड़ी के 3 वैगन पटरी से उतर गए. इसके कारण ट्रेन लाइन बाधित हो गई. सूचना मिलते ही रेलवे की ओर से लाइन को दोबारा शुरू करने के लिए काम शुरू कर दिया गया है. इसके लिए मौके पर डीआरएम समेत रेलवे के तमाम वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं. लाइन के 10 बजे तक शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है. फिलहाल डाउन मूवमेंट डायवर्टेड रूट के जरिए जारी है.
घटना के बाद भी ट्रेनों का संचालन जारी है...
जानकारी के मुताबिक आज सुबह हुई इस घटना के बाद किसी भी ट्रेन को कैंसिल नहीं किया गया है. सुबह 7.45 बजे अप रूट की ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया गया था. वहीं, डाउन रूट से वैगन को हटाकर संचालन करने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. 10 बजे तक इस रूट के भी चालू होने की उम्मीद है.तब तक के लिए डाउन रूट से चलने वाली ट्रेनों को अंबाला-सहारनपुर- मेरठ- गाजियाबाद के रास्ते भेजा जा रहा है.
TRENDING NOW
1 नवंबर से बदल जाएंगे Credit Card के नियम: SBI और ICICI Bank ने किए नए बदलाव, जानिए आप पर क्या होने वाला है असर
Mahurat Trading में कंस्ट्रक्शन स्टॉक पर रखें नजर, कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, 2 साल में 224% दिया रिटर्न
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
10:03 AM IST