नीलोखेड़ी स्टेशन पर मालगाड़ी के 3 वैगन पटरी से उतरे, ट्रेन लाइन बाधित...डायवर्टेड रूट के जरिए डाउन मूवमेंट जारी
दिल्ली-अंबाला सेक्शन में नीलोखेड़ी स्टेशन (करनाल) में आज सुबह एक मालगाड़ी के 3 वैगन पटरी से उतर गए. इसके कारण ट्रेन लाइन बाधित हो गई.
दिल्ली -अंबाला सेक्शन में नीलोखेड़ी स्टेशन (करनाल) में आज सुबह एक मालगाड़ी के 3 वैगन पटरी से उतर गए. इसके कारण ट्रेन लाइन बाधित हो गई. सूचना मिलते ही रेलवे की ओर से लाइन को दोबारा शुरू करने के लिए काम शुरू कर दिया गया है. इसके लिए मौके पर डीआरएम समेत रेलवे के तमाम वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं. लाइन के 10 बजे तक शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है. फिलहाल डाउन मूवमेंट डायवर्टेड रूट के जरिए जारी है.
घटना के बाद भी ट्रेनों का संचालन जारी है...
जानकारी के मुताबिक आज सुबह हुई इस घटना के बाद किसी भी ट्रेन को कैंसिल नहीं किया गया है. सुबह 7.45 बजे अप रूट की ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया गया था. वहीं, डाउन रूट से वैगन को हटाकर संचालन करने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. 10 बजे तक इस रूट के भी चालू होने की उम्मीद है.तब तक के लिए डाउन रूट से चलने वाली ट्रेनों को अंबाला-सहारनपुर- मेरठ- गाजियाबाद के रास्ते भेजा जा रहा है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
10:03 AM IST