निवेश को बनाएं बच्चों की हॉबी, बड़ा होकर किसी पर डिपेंड नहीं रहेगा आपका बेबी
बचपन से ही हमें बचत करने की सलाह दी जाती है. बहुत से लोग अपने बच्चों को गुल्लक यानी Piggy Bank गिफ्ट करते हैं और उन्हें बचत करने को कहते हैं. ये आदतें आगे हमारी जिंदगी में काम आती हैं.
'जी बिजनेस' ने आज World Students' Day पर बच्चों के बड़े होने के साथ निवेश के बेहतर विकल्प पर खास पेशकश तैयार की है. (Dna)
'जी बिजनेस' ने आज World Students' Day पर बच्चों के बड़े होने के साथ निवेश के बेहतर विकल्प पर खास पेशकश तैयार की है. (Dna)
बचपन से ही हमें बचत करने की सलाह दी जाती है. बहुत से लोग अपने बच्चों को गुल्लक यानी Piggy Bank गिफ्ट करते हैं और उन्हें बचत करने को कहते हैं. ये आदतें आगे हमारी जिंदगी में काम आती हैं. लेकिन क्या हो अगर आप अपने बच्चों को बचत के साथ-साथ निवेश की भी आदत डालें. उन्हें बताएं कि कहां निवेश करना सही है? 'जी बिजनेस' ने आज World Students' Day पर बच्चों के बड़े होने के साथ निवेश के बेहतर विकल्प पर खास पेशकश तैयार की है. Amitkukreja.com के फाउंडर Amit Kukreja के मुताबिक छात्रों को निवेश का ज्ञान देना चाहिए. तभी ज़िदगी की मुश्किलें आसान होंगी. घर के बजट प्लानिंग में छात्रों की हिस्सेदारी होनी चाहिए. तभी वे बड़े होकर भविष्य में बड़ी ज़िम्मेदारी उठा पाएंगे.
बचत और निवेश में अंतर
- बचत और निवेश एक बात नहीं है
- कैश, सेविंग अकाउंट में रखा पैसा बचत है
- पैसा बढ़ने की उम्मीद से किसी माध्यम में पैसा लगाना निवेश है
- वहीं म्यूचुअल फंड, शेयर और सोने में पैसा लगाना निवेश है
निवेश का ज्ञान
- बच्चों के साथ निवेश के बारे में चर्चा करें
- छोटे-छोटे निवेश को लेकर पारदर्शिता रखें
- बच्चों से कॅरियर के बारे में खुलकर बात करें
- पढ़ाई पर होने वाले खर्च के बारे में भी चर्चा करें
- पढ़ाई पर होने वाले खर्च का पैसा कहां से आएगा, ये बात करें
- बच्चों के साथ घर और पढ़ाई के खर्च के बारे में खुलकर बात करें
- इससे उनमें भी निवेश को लेकर जागरूकता आएगी
TRENDING NOW
पॉकेट मनी से निवेश करना सिखाएं
- बच्चों को पॉकेट मनी पूरी न खर्चने की सीखें दें
- कुछ पैसा बचाकर सेविंग्स अकाउंट या RD में डालें
- MF, PPF, सुकन्या समृद्धि में निवेश के लिए प्रोत्साहित करें
- घर से जुड़े खर्चों में उन्हें भागीदार बनाएं
घर का बजट बनाना सिखाएं
- बच्चों को घर का बजट बनाने में शामिल करें
- घर के छोटे-छोटे खर्चों का बजट बनवाएं
- नौकर, माली, ड्राइवर की सैलरी का हिसाब रखना सिखाएं
- इंटरनेट, डीटीएच के खर्चों का भी हिसाब रखने को कहें
बच्चों से खास मौकों का बजट बनवाएं
- बढ़ते बच्चों को ज़िम्मेदारी दें
- त्योहारों के बजट बनाने की ज़िम्मेदारी दें
- उन्हें छोटे-छोटे काम देकर कमाई करने का भी मौका दें
- बजट में पैसे बचने के बाद निवेश करना सिखाएं
- अपनी ज़रूरतों और इच्छाओं में अंतर करना सिखाएं
बच्चों के लिए सेविंग अकाउंट
- सभी बैंकों में बच्चों के नाम पर सेविंग अकाउंट खोलना मुमकिन
- 10 साल के कम उम्र के बच्चों के लिए खोले अकाउंट
- ये अकाउंट गार्जियन के साथ खुलवा सकते हैं
- 10-18 साल की उम्र के बच्चे अकाउंट ऑपरेट कर सकते हैं
- अधिकतम बैंकों में इन अकाउंट में दिन की ट्रांजैक्शन 1-5 हज़ार रुपए के बीच
क्रेडिट कार्ड है ज़िम्मेदारी
- बच्चों को देने से पहले इसके इस्तेमाल के बारे में बताएं
- 18 साल की उम्र के बाद ही बनेंगे प्राइमरी यूज़र
- 18 साल से पहले बच्चों को एड ऑन कार्ड दे सकते हैं
- CIBIL स्कोर बनाने में मदद करता है क्रेडिट कार्ड
- बच्चों में समय पर रीपेमेंट करने की आदत डालें
- ज़रूरी चीज़ों के लिए ही इस्तेमाल करें क्रेडिट कार्ड
- इमरजेंसी में मददगार साबित हो सकता है
- कैश नहीं होने की स्थिति में काम आएगा क्रेडिट कार्ड
- बच्चों को कम उम्र से वित्तीय समझ होनी ज़रूरी
- पैसों से जुड़े बड़े फैसले लेने में मदद मिल सकती है
- क्रेडिट कार्ड के लिए अभिभावकों का गाइडेंस सबसे ज़रूरी
06:10 PM IST