Car Insurance: जानें कार लेते समय क्या होता है जीरो डेप्रिसिएशन इंश्योरेंस, इसे लेने के फायदे
Car Insurance: भारत में हर गाड़ी खरीदने वाले व्यक्ति के लिए मोटर इंश्योरेंस पॉलिसी होना जरूरी है. डेप्रिसिएशन कवर किसी तरह के आर्थिक नुकसान से आपको बचा सकता है.
Car Insurance: जब भी आप कोई नया वाहन खरीदते हैं तो कंपनी की तरफ से आपको लगभग 1 साल तक के लिए फ्री इंश्योरेंस दिया जाता है. 1 साल के बाद व्यक्ति को अपनी जरूरत के हिसाब से ये बीमा रिन्यू करवाना होता है. Policybazaar की मानें तो डेप्रिसिएशन कवर जेब खर्च को लगभग जीरो करता है. यह आपको किसी तरह के आर्थिक नुकसान से तो बचाता ही है, साथ ही आपके वाहन के किसी पार्ट में हुए नुकसान की पूरी भरपाई करता है. आप चाहे किसी भी प्रकार का वाहन खरीदें, टू व्हीलर या कमर्शियल भारत में मोटर व्हीकल इंश्योरेंस होना जरूरी है. ऐसे में अगर आपने जीरो डेप्रिसिएशन कवर भी अपने मोटर इंश्योरेंस में कवर किया है तो आपको कई तरह के फायदे भी मिलते हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में.
क्या होता है डेप्रिसिएशन
पुरानी कार आदि में कई सारे पार्ट्स घिस जाते हैं या पुराने हो जाते हैं. जिस वजह से वाहन की मार्केट वैल्यू भी कम होती है. इसलिए कार इंश्योरेंस को जब आप हर साल रिन्यू करवाते हैं तो कार की वैल्यू के साथ ही इसके इंश्योरेंस की रकम भी कम हो जाती है. अगर डेप्रिसिएशन कवर नहीं लेंगे तो नए पार्ट्स लगाने की कंडीशन में बीमा कंपनी इसका खर्च नहीं उठाएंगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
7th Pay Commission: जनवरी 2025 में केंद्रीय कर्मचारियों को लगेगा जोरदार झटका! फिर एक बार कम होगा DA Hike? जानें अपडेट
बार-बार पर्सनल लोन लेकर करते हैं पैसों का जुगाड़ तो करा लेंगे खुद का नुकसान, समझ लीजिए काम की बात, बैंक नहीं बताएगा
Realty Stock ने कराई इन्वेस्टर्स की मौज! 2 टुकड़ों में बंट जाएगा कंपनी का शेयर, आपके पोर्टफोलियो में है स्टॉक?
क्या है जीरो डेप
जीरो डेप कवर लेने पर अगर आपकी गाड़ी को किसी हादसे में नुकसान पहुंचता है, तो इंश्योरेंस कंपनी दावे की सारी रकम का भुगतान करती है. जिसे जीरो डेप कवर कहा जाता है.
ये बातें हैं जरूरी
मोटर इंश्योरेंस पॉलिसी लेते समय ध्यान रखें कि जीरो डेप कवर को इंश्योरेंस पॉलिसी के साथ एड ऑन कराने पर प्रीमियम कुछ प्रतिशत बढ़ जाता है.
अगर आपने नई गाड़ी ली है तो आपको जीरो डेप्रिसिएशन कार इंश्योरेंस का ऑप्शन मिलता है.
08:39 AM IST