रेगुलर टर्म इंश्योरेंस प्लान में आपको सर्वाइवल बैनिफिट के रूप में मैच्योरिटी पर पे की गई प्रीमियम राशि वापस नहीं मिलती है. कुछ इश्योरेंस प्रोवाइडर्स ने जीरो कॉस्ट टर्म इंश्योरेंस टर्म प्लान का एक नया वैरिएंट पेश किया है. इसमें इंश्योरर सारे प्रीमियम अमाउंट को पॅालिसी होल्डर की डिमांड पर एक निश्चित उम्र पर उन्हें रिटर्न कर देता है. अभी तक इंश्योरेंस इंडस्ट्री में दो तरह के टर्म इंश्योरेंस प्लान मौजूद थे. जिसमें एक रेगुलर टर्म प्लान है जिसे "टर्म प्लान" भी कहा जाता है. जहां अगर किसी इंसान की पॉलिसी पीरियड के दौरान मृत्यु हो जाती है, तो उसके नॅामिनी को कवर राशि मिलती है. और अगर वे पॉलिसी पीरियड तक जीवित रहते हैं, तो कोई मैच्योरिटी अमाउंट का पेमेंट नहीं किया जाता है. टर्म प्लान का दूसरा प्रकार रिटर्न ऑफ प्रीमियम (आरओपी) है जिसमें पॉलिसी पीरियड के आखिर तक जीवित रहने पर पॉलिसीहोल्डर को अपनी प्रीमियम राशि जीएसटी को घटाकर वापस मिल जाती है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रिटर्न ऑफ प्रीमियम (आरओपी) प्लान हैं महंगे

रिटर्न ऑफ प्रीमियम (आरओपी) प्लान रेगुलर टर्म प्लान की कॅास्ट से लगभग दोगुना हैं. जबकि टर्म प्लान दुनिया भर में लाइफ इंश्योरेंस का सबसे सस्ता और सबसे अच्छा रूप है. ये देखा गया है कि अभी भी ऐसे लोग हैं जो समझते हैं कि टर्म इंश्योरेंस उनके लिए फायदेमंद है, लेकिन उन्हें लगता है कि कुछ भी वापस नहीं मिलेगा इस कारण वे इस प्लान को नहीं खरीदते हैं. ज्यादातर कस्टमर रिटायरमेंट की उम्र पर अनसर्टेनिटी और 60 से 65 साल की उम्र के बाद फैमिली मेम्बर पर फाइनेंशियल डिपेंडेंसी के कारण लॅान्गर पॅालिसी टर्म के लिए कवर लेना पसंद कर रहे थे. इस सेगमेंट को पूरा करने के लिए, इंश्योरर अब एक नए तरह के टर्म इंश्योरेंस प्लान ऑफर कर रहे हैं. जिसे जीरो कॉस्ट टर्म इंश्योरेंस प्लान के रूप में जाना जाता है.

जीरो कॉस्ट टर्म इंश्योरेंस प्लान या रिटर्न ऑफ प्रीमियम प्लान 

फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स हमेशा प्लेन-वेनिला टर्म प्लान चुनने की सलाह देते हैं. आप अपनी बीमा जरुरतों को पूरा करने के लिए 70 साल की उम्र तक लो कॅास्ट लाइफ कवर टर्म इंश्योरेंस प्लान ऑनलाइन खरीद सकते हैं. अगर 55 साल की उम्र में आपने अपनी सभी फाइनेंशियल जरुरतों को पूरा कर लिया है या उन्हें पूरा करने के लिए सफिशिएंट फंड जमा कर लिया है, तो आप जीरो कॉस्ट टर्म इंश्योरेंस प्लान का ऑप्शन चुनकर टर्म इंश्योरेंस प्लान को बंद करने के बारे में सोच सकते हैं.

जीरो कॉस्ट टर्म इंश्योरेंस प्लान खरीदना क्यों है जरुरी

रिटर्न ऑफ प्रीमियम (आरओपी) प्लान की तुलना में जीरो कॉस्ट टर्म इंश्योरेंस प्लान कस्टमर के लिए ज्यादा किफायती हैं. आम तौर पर जीरो कॅास्ट स्कीम रिटर्न ऑफ प्रीमियम (ROP) स्कीम की तुलना में लगभग 50 फीसदी तक सस्ती होती हैं. ये प्लान उन कस्टमर के लिए सबसे सही हैं जो अपनी रिटायरमेंट की उम्र या बुढ़ापे में अपने फैमिली मेम्बर पर डिपेंड नहीं रहना चाहते हैं.'

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें