UPI लेन-देन पर NPCI की सफाई, जानिए अब आपकी जेब पर क्या पड़ेगा असर
UPI ट्रांजैक्शन को लेकर National Payments Corporation of India (NPCI) ने साफ किया है कि किसी तरह का कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लिया जाएगा. दरअसल, कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि नए साल से UPI लेन-देन पर एक्स्ट्रा चार्ज देना होगा.
NPCI ने साफ किया है कि नए साल से UPI लेन देन पर किसी तरह का कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लगाया जा रहा. (फाइल फोटो)
NPCI ने साफ किया है कि नए साल से UPI लेन देन पर किसी तरह का कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लगाया जा रहा. (फाइल फोटो)
UPI लेन-देन (UPI Transaction) पर आपको कोई अतिरिक्त चार्ज (Extra Charge) नहीं देना है. National Payments Corporation of India (NPCI) ने साफ किया है कि नए साल से UPI लेन देन पर किसी तरह का कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लगाया जा रहा है. ग्राहक Amazon Pay, Google Pay और Phone Pay पर पहले की ही तरह बिना किसी अतिरिक्त चार्ज के लेन-देने कर सकेंगे.
UPI पेमेंट पर कोई चार्ज नहीं (No charge on UPI payment)
NPCI ने कहा कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि नए साल से UPI ट्रांजैक्शन पर अतिरिक्त चार्ज देना होगा, जो कि गलत है. ग्राहकों की चिंताओं को देखते हुए NPCI ने सभी को ये संदेश भेजा है. National Payments Corporation of India (NPCI) ने कहा कि सभी यूजर पहले की तरह ही UPI लेन-देन जारी रख सकते हैं.
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
देवभूमि के इस Hill Station पर कभी भारतीयों को पैर रखने की भी नहीं थी इजाजत, अंग्रेजों ने लिखवाया था 'Indians Not Allowed'
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
पहले की तरह कर सकेंगे लेन-देन (Transaction as before)
पहले कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि Amazon Pay, Google Pay और Phone Pay से UPI लेन-देन पर अतिरिक्त चार्ज देना पड़ सकता है क्योंकि NPCI ने थर्ड पार्टी ऐप की सेवा देने वाली कंपनियों के भुगतान पर 1 जनवरी, 2021 से 30 परसेंट कैप लगाने का फैसला लिया है. लेकिन अब ये साफ किया गया कि है कि इसमें सच्चाई नहीं है. किसी भी तरह का चार्ज नहीं लगाया जा रहा है. इसलिए उन सभी ग्राहकों लिए बड़ी राहत की खबर है जो UPI का इस्तेमाल लेन-देन के लिए करते हैं.
क्या है UPI (What is UPI)
यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी (UPI) एक रियल टाइम भुगतान प्रणाली है. यह मोबाइल प्लेटफॉर्म के जरिए बैंक अकाउंट में पैसे तुरंत ट्रांसफर कर सकता है. इसके जरिए आप सिर्फ मोबाइल नंबर से ही एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं. इसके माध्यम से आप एक बैंक अकाउंट को कई UPI ऐप से लिंक कर सकते हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
07:01 PM IST