यूलिप प्लान ऑनलाइन खरीदने के हैं कई फायदे, शुल्क भी लगता है कम
ulip plan: ऑनलाइन मार्केट में यूलिप लॉन्च किए जाने के बाद अब प्रीमियम एलोकेशन और पॉलिसी एडमिनिस्ट्रेशन के लिए कोई चार्ज नहीं लिया जाता क्योंकि अब यहां कोई मध्यस्थ नहीं है. इसके साथ ही निवेशकों को मॉर्टेलिटी चार्ज भी प्लान की परिपक्वता पर वापस कर दिया जाता है.
ऑनलाइन यूलिप प्लान खरीदना आज काफी आसान और सुविधाजनक है. एक निवेशक के रूप में आप हर समय यह भी देख सकेंगे कि आपके पोर्टफोलियो में कितनी फंड यूनिट्स मौजूद हैं. यूलिप में निवेश के दौरान यह हमेशा अच्छा होगा कि आप पहले किसी ऑनलाइन इंश्योरेंस मार्केटप्लेस पर जाकर वहां उपलब्ध विभिन्न प्लान्स की तुलना करें और फिर अपनी जरूरत के अनुसार ऐसा प्लान चुनें जो आपकी जेब पर भी भारी ना पड़े.
यूलिप पहले की तुलना में सस्ते
यूलिप स्कीम शुरू होने के शुरुआती वर्षों में इसके शुल्क काफी महंगे हुआ करते थे जिससे इसे थोड़ा नुकसान भी हुआ. लेकिन अब ऐसा बिल्कुल नहीं है क्योंकि ऑनलाइन मिलने वाले यूलिप पहले की तुलना में सस्ते हैं और इसमें शामिल खर्च एक समान विभाजित होते हैं. यूलिप के मामले में जो बदलाव हुए हैं वो 2010 में दिशानिर्देशों के बाद हुआ है. बीमा नियामक द्वारा यह कदम यूलिप के महंगे शुल्कों को कम करके निवेशकों को मिलने वाले रिटर्न को बेहतर बनाने के लिए उठाया गया था.
यूलिप में मुख्य रूप से चार शुल्क
पॉलिसीबाजार डॉट कॉम के लाइफ इंश्योरेंश के चीफ बिजनेस आफिसर संतोष अग्रवाल बताते हैं कि यूलिप में मुख्य प्रकार के चार शुल्क होते हैं, जिनमें प्रीमियम एलोकेशन चार्ज, फंड मैनेजमेंट चार्ज, पॉलिसी एडमिनिस्ट्रेशन चार्ज और मॉर्टेलिटी चार्ज शामिल हैं. ऑनलाइन मार्केट में यूलिप लॉन्च किए जाने के बाद अब प्रीमियम एलोकेशन और पॉलिसी एडमिनिस्ट्रेशन के लिए कोई चार्ज नहीं लिया जाता क्योंकि अब यहां कोई मध्यस्थ नहीं है. इसके साथ ही निवेशकों को मॉर्टेलिटी चार्ज भी प्लान की परिपक्वता पर वापस कर दिया जाता है. इस प्रकार से उन्हें मिलने वाला इंश्योरेंस कवर मुफ्त हो जाता है. इसके अलावा समय के साथ फंड मैनेजमेंट चार्जेस की अधिकतम सीमा भी 1.35 फीसदी प्रति वर्ष कर दी गई.
(रॉयटर्स)
ऑनलाइन यूलिप की इंस्टेंट खरीदारी
संतोष बताते हैं कि पहले आमतौर पर एक पॉलिसी के जारी होने में 4-5 दिनों का समय लग जाता था. लेकिन अब ऑनलाइन यूलिप की इंस्टेंट खरीदारी सुविधा के जरिये इंश्योरेंस कंपनियां अपने ग्राहकों को लगभग तुरंत ही यूलिप जारी कर सकेंगी, जो कि कंपनी की अंडरराइटिंग गाइडलाइंस पर आधारित होंगी. एडेलवाइज टोकियो लाइफ इंश्योरेंस ऐसी ही एक इंश्योरेंस कंपनी है जो अपने ग्राहकों को इंस्टा-इश्यूएंस प्रोसेस यानी तुरंत पॉलिसी जारी करने की पेशकश करती है.
कुछ ही क्लिक्स में खरीद सकते हैं प्लान
ऑनलाइन यूलिप खरीदना एक आसान प्रक्रिया है. आपको बस आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है, अपने निजी विवरण भरने हैं और कुछ ही क्लिक्स में आप एक यूलिट लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान खरीद सकते हैं. यहां ग्राहकों के लिए यूलिप के फंड चुनने और किसी फंड को बदलने, लाइफ कवर में बदलाव करने या कोई राइडर आदि शामिल करने की प्रक्रिया को काफी अधिक सुविधाजनक बनाया जाता है. आपको इस बात की पूरी आजादी होगी कि आप अपना पैसा अपनी पसंद के फंड में निवेश करें और ऑनलाइन पोर्टल पर ही किसी फंड को बदलने की प्रक्रिया भी पूरी कर सकें.