Ujjwala Scheme: केंद्रीय कैबिनेट ने सरकारी स्कीम उज्जवला योजना के तहत लाभार्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी दी है. अब उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को अब गैस सिलिंडर 600 रुपये में मिलेंगे. सरकार ने इस योजना के तहत सब्सिडी बढ़ा दी है. कैबिनेट की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने घोषणा की कि "सरकार ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थियों के लिए सब्सिडी अमाउंट को 200 रुपये से बढ़ाकर 300 रुपये प्रति सिलिंडर कर दिया है." इस घोषणा से योजना के तहत रजिस्टर्ड 9.59 करोड़ लाभार्थियों को फायदा पहुंचेगा.

क्या है PMUY (Pradhanmantri Ujjwala Yojana)?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत सरकार इस योजना के तहत LPG कनेक्शन के लिए सब्सिडी देती है. 14.2 किलो वाले सिलेंडर के लिए 1600 रुपये / 5 किलो वाले सिलेंडर के लिए 1150 रुपये प्रदान की जाती है. इस नकद सहायता में शामिल हैं:

- सिलेंडर के लिए सुरक्षा जमा राशि - 14.2 किलो वाले सिलेंडर के लिए 1250 रुपए, 5 किलो वाले सिलेंडर के लिए 800 रुपए.

- प्रेशर रेगुलेटर - 150 रुपये एलपीजी होज - 100 रुपये

- घरेलू गैस उपभोक्ता कार्ड - 25 रुपये

- निरीक्षण/स्थापना/प्रदर्शन शुल्क- 75 रुपये

इसके अलावा, तेल विपणन कंपनियों (OMCs) की ओर से योजना के लाभार्थियों को ब्याज मुक्त ऋण की सुविधा भी दी जाती है. इस ऋण में एलपीजी चूल्हे के लिए शुल्क (1 बर्नर स्टोव के लिए 565 रुपये, 2 बर्नर स्टोव के लिए 990 रुपये) और कनेक्शन लगाने के समय मिले पहले एलपीजी सिलेंडर की रिफिल लागत को शामिल किया गया है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें