UIDAI Alert: सरकारी योजनाओं का नहीं मिलेगा लाभ अगर Aadhaar कार्ड में यह जानकारी अपडेटेड नहीं है, ₹25 है अपडेशन चार्ज
UIDAI Alert: अगर आपका Aadhaar Card अपडेटेड नहीं है तो सरकारी और गैर-सरकारी योजनाओं का लाभ मिलना बंद हो जाएगा. UIDAI ने ट्वीट कर कहा कि अपने आधार पर ‘POI” और ‘POA’ हर हाल में अपडेटेड रखें.
UIDAI Alert: यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी UIDAI ने आधार कार्ड को लेकर एक अलर्ट जारी किया है. इसके मुताबिक, अगर आपको किसी सरकारी या गैर सरकारी योजना का लाभ मिलता है तो उसे जारी रखने के लिए आधार कार्ड में ‘POI” और ‘POA’ हमेशा अपडेटेड रखें. अगर आपका ‘POI” और ‘POA’ अपडेटेड नहीं है तो जल्द से जल्द इसे अपडेट करवा लें. अपडेशन का प्रोसेस ऑनलाइन होता है तो उसकी फीस 25 रुपए है. अगर अपडेशन ऑफलाइन किया जाता है तो उसकी फीस 50 रुपए है. जैसे कि हम जानते हैं, अपने देश में Aadhaar Card सबसे पॉप्युलर और ट्रस्टेड डॉक्युमेंट है. हर छोटे-बड़े कामों में इसकी जरूरत होती है. ऐसे में इसे हर हाल में अपडेट रखना जरूरी भी है.
POI अपडेशन के लिए क्या-क्या जरूरी है?
‘POI” और ‘POA’ को प्रूफ ऑफ आइडेंटिटी और प्रूफ ऑफ ऐड्रेस भी कहते हैं. AADHAAR की तरफ से 1 जुलाई 2022 को जारी एक सूचना के मुताबिक, प्रूफ ऑफ आइडेंटिटी यानी POI अपडेशन के लिए ऐसे डॉक्युमेंट की जरूरत होती है जिसमें नाम और फोटो हो. इसे अपडेट करवाने के लिए पैन कार्ड, ई-PAN, राशन कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, आर्म्स लाइसेंस, फोटो बैंक ATM कार्ड, फोटो क्रेडिट कार्ड, मैरेज सर्टिफिकेट, किसान फोटो पासबुक समेत इस तरह के दर्जनों डॉक्युमेंट्स प्रूफ के तौर पर जमा किए जा सकते हैं.
#UpdatedAadhaarPowerfulAadhaar
— Aadhaar (@UIDAI) December 7, 2022
Always keep your ‘POI” and ‘POA’ documents updated in your Aadhaar to avail various government and non government services & benefits.
Charges to update POI/ POA documents in your Aadhaar. Online : Rs 25, Offline : Rs 50.@GoI_MeitY @mygovindia pic.twitter.com/2dkL21OJhf
POA अपडेशन के लिए क्या डॉक्युमेंट जरूरी है?
प्रूफ ऑफ ऐड्रेस यानी POA अपडेशन के लिए ऐसे डॉक्युमेंट की जरूरत होती है जिसमें आपका नाम और ऐड्रेस हो. इसके लिए पासपोर्ट, बैंक स्टेटमेंट, राशन कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पेंशनल कार्ड, किसान पासबुक, डिसएबिलिटी कार्ड, मनरेगा कार्ड, वैलिड स्कूल आइडेंटिटी कार्ड, स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट, इलेक्ट्रिसिटी बिल, वाटर बिल, लैंडलाइन टेलीफोन बिल, पोस्टपेड मोबाइल बिल जैसे दर्जनों डॉक्युमेंट प्रूफ के तौर पर जमा किए जा सकते हैं.
Aadhaar कार्ड अपडेशन का क्या चार्ज है?
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
आधार कार्ड में कई सारी जानकारियां होती हैं और हर जानकारी अपडेट कराई जा सकती है. अगर नाम, जेंडर, डेट ऑफ बर्थ, ऐड्रेस और लैंग्वेज में बदलाव करवाना है तो यह ऑनलाइन संभव है. हालांकि, ऑनलाइन अपडेशन के लिए मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना जरूरी है. अगर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर अपडेटेड नहीं है तो पहले इसे अपडेट करवाएं. ऑनलाइन अपडेशन का चार्ज 25 रुपए है. अगर फोटो और मोबाइल नंबर अपडेट करवाना है तो यह ऑफलाइन संभव है. इसके लिए चार्ज 50 रुपए है.
Zee Business लाइव टीवी
10:55 AM IST