देसी खर्च में कीजिए विदेश की यात्रा, बजट बिगाड़े बिना बन जाइए फॉरेन रिटर्न
भारत में सैर-सपाटे के लिए फॉरेन टूर करना अब आम हो गया है. टूर ऑपरेटर भी विज्ञापनों के जरिए टूरिस्टों को फॉरेन टूर के लिए तैयार करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे.
भारत में सैर-सपाटे के लिए फॉरेन टूर करना अब आम हो गया है. टूर ऑपरेटर भी विज्ञापनों के जरिए टूरिस्टों को फॉरेन टूर के लिए तैयार करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे. विदेशों में घूमने के लिए बाजार में आज कई आकर्षक और किफायती पैकेज हैं. अगर आप भी उन लोगों में शामिल हैं जो फॉरेन टूर की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यहां दी गई कुछ टिप्स आपके काम आ सकती हैं-
किस देश की करें सैर
सबसे पहले आपको यह फैसला लेना चाहिए कि आप किस जगह जाना चाहते हैं. यह बात आपके पास समय, बजट या आपकी इच्छा पर निर्भर कर सकता है. आप अधिक जानकारी के लिए ट्रैवल वेबसाइट्स जैसे https://wikitravel.org की भी मदद ले सकते हैं. आप चाहें तो इन देशों के टूरिज्म मिनिस्ट्री की वेबसाइट भी देख सकते हैं और वहां से ब्रोशर भी डाउनलोड कर सकते हैं.
रुपये के एक्सचेंज रेट का रखें ख्याल
जगह का चुनाव करने के लिए आप चाहें तो कोई ऐसा देश भी चुन सकते हैं, जहां रुपये की कीमत अच्छी हो. ऐसे में आपको भारतीय रुपये के बदले अच्छी खासी रकम मिल जाएगी. वहां महंगाई का भी ध्यान रखें, ऐसे में आप बेहद कम बजट में इन देशों की यात्रा कर सकेंगे. ऐसे में कम खर्च में घूमने का ज्यादा मजा लिया जा सकता है.
फ्लाइट्स का रेट
कई टूरिस्ट डेस्टिनेशन का एयर फेयर बहुत अधिक है, जबकि कुछ जगह आप बहुत सस्ते में पहुंच सकते हैं. किराए की तुलना करने के लिए cheaptickets.com या flight.google.com जैसी वेबसाइट की मदद लीजिए. जब भी टिकटों के किराए देखें तो इस बात का जरूर ध्यान रखें कि इन किरायों में एयरपोर्ट चार्ज शामिल हैं या नहीं.
रहने का इंतजाम
विदेश में रहना काफी महंगा है, ऐसे में आप नेटवर्किंग का इस्तेमाल कर सकते हैं. अपने किसी परिचित या उनके किसी दोस्त की मदद से वहां रहने का इंतजाम कर लीजिए. ऐसे में आपकी यात्रा का बजट बहुत कम हो जाएगा. अगर आपका कोई ऐसा परिचित या दोस्त नहीं हो भी निराश होने की जरूरत नहीं. couchsurfing.com जैसी वेबसाइट इसमें आपकी मदद कर सकती हैं. यूट्यूब पर कई वीडियो ब्लॉगर हैं जो इस काम में आपकी मदद कर सकते हैं.