Financial Planning: कॉलेज जीवन का वो शुरूआती दौर है, जब छात्र अपने बजट से कहीं ज्यादा पैसा उड़ाने लगते है. ये कॉलेज की चमचमाती दुनिया और दोस्तों के प्रभाव में आकर ऐसा करने लगते है. उनके लिए महीने के खर्च के जो पैसे दिए जाते हैं कई बार उससे ज्यादा खर्च हो जाता है और घर से पैसा मंगाना पड़ता है. ऐसे में कई बार वे बड़े भाई-बहनों या दोस्तों से उधार लेने के लिए मजबूर हो जाते हैं. लेकिन ये भविष्य के नुकसानदेह हो सकता है, आइए जानते है कॉलेज स्टूडेंट्स कैसे अपने फाइनेंशियल स्टेटस को बेहतर बना सकते है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बजट के अंदर खर्च करें

ये कॉलेज के सभी छात्रों के लिए पहली और जरूरी सलाह है क्योंकि बजट के अंदर खर्च करने से न केवल पर्सनल फाइनेंस को सुचारू बनाने में मदद मिलती है, बल्कि ये सबसे खराब समय के लिए पैसा बचाने में मदद करता है. इसके साथ ही आप एक बजट तैयार कर सकते है. जिसके अंदर आप अपने मिले हुए रूपयों और अपने खर्चो की लिस्ट बनाकर महीने के आखिर में एनालिसिस कर सकते है.

ज्यादा खर्च पर लगाम लगाएं

छात्रों को हमेशा एक्स्ट्रा खर्चो पर ध्यान देना चाहिए. कॉलेज के अन्य छात्रों के प्रभाव में आकर कई बार वे अपने बजट लिमिट को पार कर देते है, लेकिन उन्हें ऐसा करने से बचना चाहिए. कुछ गैर-जरूरी खर्चों को रोककर अपनी जरूरी चीज़ों पर खर्च करना चाहिए.

ऑटोमेटिक बिल पेमेंट

अगर आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते है तो बिल पेमेंट के लिए ऑटोमेटिक बिल पेमेंट मोड ऑन कर सकते है. इससे लेट फीस और एक्स्ट्रा चार्ज से आप बच सकते है. इसके साथ ही क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर कैशबैक औैर डिस्काउंट जैसी सुविधाएं भी मिल जाती है, जिससे आसानी से सेविंग्स की जा सकती है.

स्टूडेंट डिस्काउंट का फायदा उठाएं

मार्केट में कई ऐसी सर्विस है जो स्टूडेंट्स को खास छूट देती है. जैसे कि ट्रेवलिंग टिकट में छूट, OTT सब्सक्रिप्शन, डाइनिंग आउट, किताबों आदि पर स्टूडेंट्स को खास छूट मिल जाती है. ऐसे छूट का फायदा उठाने के लिए स्टूडेंट्स को तलाश करनी चाहिए. ये आपको अपने बजट की लिमिट में रहते हुए भी अपने खाली समय को इंजॉय करने में मदद करता है. आप स्टूडेंट डिस्काउंट से बचाए गए पैसे की बदौलत ज्यादा बचत कर पाएंगे. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें