पेंशन की टेंशन से मुक्ति, महज चंद रुपयों की सेविंग करें और पाएं 50 हजार रुपये महीना
बाजार के विद्वानों का कहना है कि अपनी कमाई से पहले बचत करें फिर खर्च करें. लेकिन आमतौर पर बचत हमारी जरूरत की लिस्ट में सबसे आखिरी पायदान पर होती है. लेकिन यदि आप समय से निवेश शुरू करते हैं तो रिटायरमेंट पर आपको अच्छी पेंशन मिल सकती है.
बाजार के विद्वानों का कहना है कि अपनी कमाई से पहले बचत करें फिर खर्च करें. लेकिन आमतौर पर बचत हमारी जरूरत की लिस्ट में सबसे आखिरी पायदान पर होती है. इसलिए जब आप अपनी पहली जॉब या पहली बार अपना कोई बिजनेस शुरू कर रहे हैं, तभी से भविष्य की प्लानिंग करते हुए बचत करनी शुरू कर दें. ऐसा करके आप अपने रिटायरमेंट के समय पैसों की टेंशन से मुक्ति पा सकते हैं. पेंशन के लिए सरकारी जॉब्स सबसे महफूज मानी जाती है, लेकिन अब तो सरकारी नौकरी में भी पेंशन स्कीम खत्म हो गई है. इसलिए प्राइवेट जॉब में तो आपको इसके लिए अलग से ही प्लानिंग बनाकर चलनी होगी.
जब शुरू करें पहली नौकरी
आज के नौजवान अपने भविष्य को लेकर काफी जागरुक रहते हैं. इसलिए अपनी पहली नौकरी से ही पेंशन की प्लानिंग कर लेनी चाहिए. जब आप अपनी पहली जॉब में होते हैं तो आपके ऊपर ज्यादा जिम्मेदारियां नहीं होतीं, इसलिए ऐसे समय में बचत आसानी से की जा सकती है, क्योंकि जैसे-जैसे आपकी उम्र बढ़ती जाएगी, जिम्दारियां भी बढ़ती जाएंगी. फिर जिम्मेदारियों के बोझ तले बचत करना बड़ा मुश्किल होता है.अगर आप अपनी पहली नौकरी से भी पेंशन की प्लानिंग करके चलते हैं तो आपको रियाटरमेंट के बाद इतना पैसा मिलेगा, जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते.
ऐसे करें प्लानिंग
अगर आप 25 साल की उम्र में नौकरी शुरू करते हैं और तभी से पेंशन की प्लानिंग करते हुए बचत करना शुरू कर दीजिए. अगर आप अपनी पेंशन के लिए मात्र 138 रुपये रोजाना (लगभग 4150 रुपये मासिक) की बचत नेशनल पेंशन सिस्टम (एनपीएस) के लिए करते हैं तो इसकी एवज में जब आप अपने काम से रिटायर होंगे तो आप 50 हजार रुपये मासिक पेंशन पाएंगे. हालांकि अपनी बचत में बदलाव करके आप पेंशन की रकम को बढ़ा भी सकते हैं. एनपीएस में निवेश पर 8 प्रतिशत के हिसाब से रिटर्न मिलता है. इस तरह हर महीने 4150 रुपये (138 रुपये प्रतिदिन) की सेविंग करके 18,91,954 की सेविंग कर सकते हैं.
देरी से शुरू की बचत तो बढ़ेगी मुश्किल
अगर आप 30 वर्ष की उम्र में सेविंग शुरू करते हैं तो आपको 50 हजार रुपये मासिक पेंशन के लिए लगभग 6400 रुपये की हर महीने बचत करनी होगी. और अगर सेविंग की उम्र 30 से बढ़कर 35 वर्ष होती है तो सेविंग की रकम भी बढ़कर 10,000 रुपये मासिक हो जाएगी.सरकार ने बुढ़ापे में पैसों की जरूरत को देखते हुए पेंशन के लाभ के लिए नेशनल पेंशन सिस्टम (एनपीएस) को फिर से शुरू किया है. एनपीएस में 18 वर्ष से लेकर 60 वर्ष तक की उम्र वाला देश का कोई भी नागरिक निवेश कर सकता है.
कम से कम 500 रुपये साल का निवेश करना होगा
एनपीएस के द्वारा आप अपनी वर्किंग लाइफ के दौरान एक अच्छा पैसा निवेश कर सकते हैं. इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको कम से कम 500 रुपये सालाना निवेश करने होंगे. रिटायरमेंट के दौरान आप अपने निवेश से कुछ रकम एकमुश्त पा सकते हैं और शेष रकम को किश्तों में पेंशन के तौर पर हासिल कर सकते हैं. एनपीएस में निवेश पर आयकर में छूट का भी लाभ उठाया जा सकता है.इसलिए अगर आप अपने भविष्य को सुरक्षित करना चाहते हैं तो अपनी कमाई में से पहले बचत करें और फिर बचे हुए हिस्से से अपना खर्च चलाएं.