क्या आप भी हुए हैं इंश्योरेंस खरीदने में ठगी के शिकार? खरीदने के बाद भी होगा रिटर्न, मिलेगा पूरा रिफंड, जानिए नियम क्या कहता है
Free Look Period: अगर आप कोई इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदते हैं और रिव्यू के दौरान आपको पता चलता है कि आपके लिए यह सुटेबल प्रोडक्ट नहीं है तो घबराने की बात नहीं है. फ्री लुक पीरियड के दौरान पॉलिसी टर्मिनेट कर रिफंड पाया जा सकता है.
Insurance Free Look Period: इंश्योरेंस खरीदना आज की तारीख में सबसे महत्वपूर्ण फाइनेंशियल काम है. आप अपने पैर पर जैसे ही खड़े होते हैं, सबसे पहले इंश्योरेंस खरीद कर पैर मजबूत करना चाहिए. कई बार ऐसा होता है कि इंश्योरेंस बेचने वाले एजेंट (Insurance Agents) आपको पॉलिसी के बारे में बढ़ा-चढ़ा कर बताते हैं, और आप उनके झांसे में आ जाते हैं. पॉलिसी खरीद लेने के बाद आपको पता चलता है कि आपके साथ धोखा हुआ है. ऐसी परिस्थिति में कस्टमर की सुरक्षा के लिए फ्री लुक पीरियड का विकल्प दिया गया है.
अपने लिए सही इंश्योरेंस पॉलिसी का करें चुनाव
इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने के बाद अगर किसी कस्टमर को लगता है कि उसने अपने लिए सही प्रोडक्ट का चयन नहीं किया है तो वह उसे वापस कर सकता है. इंश्योरेंस पॉलिसी लंबी अवधि के लिए होती है. ऐसे में उचित प्रोडक्ट का चुनाव करना चुनौतीपूर्ण फैसला होता है. पॉलिसी खरीदने के बाद जब उसके बेनिफिट्स को रिव्यू किया जाता है तो कई बार आपको पता चलता है कि यह प्रोडक्ट आपकी जरूरत के हिसाब से नहीं है. ऐसे मामलों में फ्री लुक पीरियड का लाभ उठाया ज सकता है.
30 दिनों तक का होता है फ्री लुक पीरियड
इंश्योरेंस रेग्युलेटर IRDAI के मुताबिक, अगर पॉलिसी ऑफलाइन खरीदी गई है तो फ्री लुक पीरियड 15 दिनों का होता है. अगर पॉलिसी ऑनलाइन खरीदी गई है तो यह पीरियड 30 दिनों का होता है. यह सुविधा लाइफ इंश्योरेंस के साथ-साथ हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी, दोनों पर उपलब्ध है.
ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों विकल्प उपलब्ध
अगर किसी इंडिविजुअल ने हाल ही में इंश्योरेंस प्रोडक्ट खरीदा और वह उसे वापस करना चाहता है तो फ्री लुक पीरियड के दौरान यह संभव है. इसके लिए इंश्योरेंस कंपनी को लिखित में अपनी अर्जी डालनी होगी. प्रकिया ऑनलाइन भी की जा सकती है. इंश्योरेंस कंपनी की तरफ से आपसे पॉलिसी डॉक्युमेंट, प्रीमियम रिसिप्ट, कैंसिल चेक जैसे कागजात मांगे जा सकते हैं. बाद में आपको प्रीमियम अमाउंट रिफंड कर दिया जाएगा. हालांकि, मेडिकल टेस्ट चार्ज, स्टाम्प ड्यूटी वगैरह का डिडक्शन किया जाएगा. फ्री लुक पीरियड के बाद क्लेम करने पर प्रीमियम का एक बड़ा हिस्सा काटा जा सकता है.