Sukanya Samriddhi Yojana new Rules: बेटी के लिए सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samridhi Yojana) बेहद की खास है. इससे उसका भविष्य, पढ़ाई-शादी का खर्चा तक निकल जाता है, जिससे माता-पिता की टेंशन दूर हो जाती है. अगर आपके घर में 10 साल से कम उम्र की बेटी है, तो आप उसके नाम पर अकाउंट ओपन करा सकते हैं. आइए जानते हैं SSY के कौन-से नियमों में बदलाव हुआ है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केंद्र सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना से जुड़े 5 बड़े बदलाव किए हैं. बदलाव के बाद इस योजना में इन्वेस्ट को और आसान बना दिया गया है. ये उन पेरेंट्स के लिए खासा सुविधाजनक होने वाला है, जिनके घर में 10 साल से कम उम्र वाली बेटियां हैं. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

अब अकाउंट नहीं होगा डिफॉल्ट

सुकन्या समृद्धि स्कीम में आप सालाना कम से कम 250 रुपए के निवेश से शुरूआत कर सकते हैं. वहीं अधिकतम राशि 1.5 लाख रुपये जमा किया जा सकता है. इससे पहले मिनिमम अमाउंट जमा नहीं करने पर अकाउंट डिफॉल्ट हो जाता था. अब अकाउंट को दोबारा एक्टिव नहीं कराने पर मैच्‍योर होने तक खाते में जमा राशि पर लागू दर से ब्‍याज मिलता रहेगा.

मिलेगी तीसरी बेटी के अकाउंट पर Tax छूट 

इस योजना में जब दो बेटियों का अकाउंट खुलवाया जाता था, तब सेक्शन 80C के तहत टैक्स छूट का लाभ मिलता था. लेकिन अब तीसरी बेटी के अकाउंट को खुलवाने पर भी टैक्स छूट का फायदा मिलेगा. लेकिन अब अगर एक बेटी के बाद दो जुड़वां बेटियां हैं, तो इन दोनों के लिए भी खाता खोलने का प्रावधान है, और टैक्स छूट मिलेगा.

18 की उम्र में बेटी खुद कर सकेंगी अपने अकाउंट को ऑपरेट

SSY में अब तक केवल 10 साल की उम्र पूरी करने पर ही बेटियों को अकाउंट ऑपरेट करने का अधिकार था. लेकिन इस प्रावधान में बदलाव आया है, अब 18 साल की उम्र पूरी करने पर ही बेटियां अकाउंट ऑपरेट कर सकती हैं. इससे पहले बेच्ची के अभिभावक इस अकाउंट को ऑपरेट करते थे.

अकाउंट को क्लोज कराना हुआ और भी आसान

इस स्कीम में पहले बेटी की अगर दुर्भाग्यपूर्ण डेथ हो जाती थी या फिर एड्रेस में बदलाव हो जाता था, तभी वो अकाउंट बंद करवाने योग्य थी. लेकिन अब अगर बच्ची को जामलेवा बीमारी हो जाती है, तो वो अपना अकाउंट बंद करवा सकती है. इसके अलावा अभिभावक के निधन के बाद भी अकाउंट के मौच्योर होने से पहले बंद कराया जा सकता है.

समय पर मिलेगा इंट्रस्ट

नए नियमों के अनुसार, अगर अकाउंट में गलत ब्‍याज आ जाता है, तो उसे वापस पलटने के प्रावधान को हटाया दिया गया है.इसके अलावा अकाउंट का सालाना ब्‍याज हर फाइनेंशियल ईयर के अंत में क्रेडिट किया जाएगा. 

कितना कर सकते हैं निवेश?

इंडिया पोस्ट की Sukanya Samridhi Yojana में आर कम से कम 250 रुपये की रकम सालाना जमा करके शुरुआत कर सकते हैं. इस अकाउंट में एक साल में अधिकतम डेढ़ लाख रुपए (1.5 lakh) जमा करवाया जा सकता है. वहीं अगर आप किसी साल न्‍यूनतम राशि जमा नहीं करवाते हैं तो अगली बार पैसे जमा करवाते समय 50 रुपए की पेनाल्‍टी देनी होगी.

कौन खुलवा सकता है अपना अकाउंट

सुकन्या समृद्धि योजना में, 10 साल से कम उम्र की बच्ची के नाम पर उसके अभिभावक की तरफ अकाउंट खुलवाया जा सकता है. भारत में डाकघर या किसी भी बैंक में बालिकाओं के नाम पर केवल एक ही अकाउंट खुलवाया जा सकता है. ये अकाउंट घर की सिर्फ दो बेटियों के नाम से खुलवाया जा सकता है.