SBI FD interest rate: सार्वजनिक क्षेत्र के देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने अपने ग्राहकों को तोहफा दिया है. बैंक ने 2 करोड़ तक के रिटेल फिक्स्ड डिपॉजिट (SBI Fixed Deposits) पर इंट्रेस्ट रेट बढ़ाने का फैसला किया है. ब्याज की नई दर 13 अगस्त से लागू हो गई है. अब मिनिमम इंट्रेस्ट रेट 2.90 फीसदी और मैक्सिमम इंट्रेस्ट रेट 6.45 फीसदी हो गया है. बैंक की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, इंट्रेस्ट रेट में 15 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की गई है. इंट्रेस्ट रेट में बढ़ोतरी का फैसला सीनियर सीटिजन को भी मिलेगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस महीने रिजर्व बैंक की मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी की बैठक हुई थी. इस बैठक में रेपो रेट 50 बेसिस प्वाइंट्स बढ़ाने का फैसला लिया गया. अब रेपो रेट बढ़कर 5.40 फीसदी हो गया है. रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद SBI समेत, एक्सिस बैंक, बंधन बैंक, कैनरा बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, सेंट्रल बैंकों ने भी इंट्रेस्ट रेट में बढ़ोतरी की है.

कितनी अवधि पर कितना इंट्रेस्ट रेट?

7-45 दिन के एफडी पर इंट्रेस्ट रेट को 2.90 फीसदी पर बरकरार रखा गया है. 46-179 दिनों के एफडी पर इंट्रेस्ट रेट को  3.90 फीसदी पर बरकरार रखा गया है. 180-210 दिनों के एफडी पर इंट्रेस्ट रेट को 15 बेसिस प्वाइंट्स बढ़ाकर 4.55 फीसदी कर दिया गया है. 1 साल से लेकर 2 साल से कम के एफडी पर इंट्रेस्ट रेट को बढ़ाकर 5.45 फीसदी कर दिया गया है. 2 साल से लेकर 3 साल से कम के एफडी पर इंट्रेस्ट रेट को बढ़ाकर 5.50 फीसदी कर दिया गया है. 3 साल से लेकर  5 साल से कम पर इंट्रेस्ट रेट 5.60 फीसदी और 5 साल से लेकर 10 साल तक के एफडी पर इंट्रेस्ट रेट बढ़कर 5.65 फीसदी हो गया है.

Tenors Existing Rates for Public w.e.f. 14.06.2022 Revised Rates For Public w.e.f. 13.08.2022 Existing Rates for Senior Citizens w.e.f. 14.06.2022 Revised Rates for Senior Citizens w.e.f. 13.08.2022
7 days to 45 days 2.90 2.90 3.40 3.40
46 days to 179 days 3.90 3.90 4.40 4.40
180 days to 210 days 4.40 4.55 4.90 5.05
211 days to less than 1 year 4.60 4.60 5.10 5.10
1 year to less than 2 year 5.30 5.45 5.80 5.95
2 years to less than 3 years 5.35 5.50 5.85 6.00
3 years to less than 5 years 5.45 5.60 5.95 6.10
5 years and up to 10 years 5.50 5.65 6.30 6.45

सीनियर सिटीजन को कितना मिलेगा इंट्रेस्ट रेट

सीनियर सिटीजन को इंट्रेस्ट रेट में एडिशन 50 बेसिस प्वाइंट्स का फायदा मिलेगा. 7-45 दिन और 46 से 179 दिनों के एफडी पर इंट्रेस्ट रेट को 3.40 फीसदी और 4.40 फीसदी बरकरार रखा गया है. 180-210 दिनों के एफडी पर इंट्रेस्ट रेट बढ़ाकर 5.05 फीसदी, 1 साल से लेकर 2 साल से कम के एफडी पर इंट्रेस्ट रेट बढ़ाकर 5.95 फीसदी, 2 साल से लेकर 3  साल से कम के एफडी पर इंट्रेस्ट रेट 6 फीसदी, 3 साल से लेकर 5 साल से कम के एफडी पर इंट्रेस्ट रेट 6.10 फीसदी और 5 साल से लेकर 10 साल के एफडी पर इंट्रेस्ट रेट 6.45 फीसदी रखा गया है.