लखपति बनने का Tips! 25 साल की उम्र में शुरू करें ₹2500 की SIP, आपके अकाउंट पर होंगे करीब 47.5 लाख
SIP Investment Tips: अगर आपकी उम्र 25 साल है और आप कमा रहे हैं तो हर महीने अपने लिए 2500 रुपए की SIP करना मुश्किल नहीं है. अगर आपने यह काम कर लिया तो 50 साल की उम्र में आपके हाथ में करीब 50 लाख रुपए होंगे.
Investment Tips: ज्यादातर युवा 22-25 साल की उम्र में कमाने लगते हैं. जब कमाई की शुरुआत होती है तो उनके मन में एक बड़ा सवाल आता है कि निवेश कब शुरू करना चाहिए और कितना पैसा जमा करना जरूरी है. इन्वेस्टमेंट की चर्चा टाइमिंग के बिना अधूरी है. आप कितना निवेश करते हैं, उससे कही ज्यादा महत्वपूर्ण है कि कितनी जल्दी निवेश की शुरुआत करते हैं. केवल 5 साल पहले निवेश शुरू करने से आपका रिटर्न दोगुना के करीब हो जाता है. करियर की शुरुआत में जिम्मेदारियां भी कम रहती हैं. ऐसे में अगर समय रहते निवेश शुरू कर दिया जाता है तो आने वाला कल सूरज की तरह चमकेगा. आपको पता भी नहीं चलेगा और देखते-देखते आप लखपति बन जाएंगे.
2500 रुपए की SIP पर मिलेगा 40 लाख
लंबी अवधि के निवेश के लिए SIP सबसे शानदार तरीका है. लॉन्ग टर्म में यह आपको कम्पाउंडिंग का लाभ देता है, साथ ही रिस्क घटाता है. मान लीजिए कि "A" की उम्र 25 साल है. हर महीने 2500 रुपए जमा करना कोई बड़ी बात नहीं है. म्यूचुअल फंड में सालाना 12 फीसदी का रिटर्न भी संभव है. SIP Calculator के मुताबिक, अगर "A" हर महीने 2500 रुपए की एसआईपी अगले 25 सालों तक करता है तो नेट रिटर्न 47.5 लाख रुपए होंगे. इस दौरान निवेश की कुल राशि महज 7.5 लाख रुपए होगे जिसपर करीब 40 लाख का रिटर्न मिलेगा.
5 साल ज्यादा निवेश से रिटर्न दोगुना
निवेश के लिए टाइम ड्यूरेशन कितना जरूरी है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अगर "A" 30 साल तक निवेश करता है तो उसका नेट रिटर्न 88.24 लाख रुपए होगा. 30 साल के दौरान वह कुल 9 लाख रुपए जमा करेगा, जिसपर 79.2 लाख का रिटर्न मिलेगा. इस कैलकुलेशन से साफ समझ में आता है कि टाइम ड्यूरेशन को केवल 5 सालों के लिए बढ़ाने पर रिटर्न करीब दोगुना हो जाता है.
कम से कम कितना बचाना जरूरी?
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
अब सवाल उठता है कि आपको कितना निवेश करना चाहिए. फाइनेंशियल मैनेजमेंट की दुनिया में इसे 50/30/20 रूल के आधार पर तय किया गया है. फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अपनी जरूरत के सभी खर्च को कमाई का 50 फीसदी तक सीमित रखें. 30 फीसदी खर्च जरूरत के अलावा चीजों पर खर्च करें. इसमें फॉरन ट्रिप, कार खरीदना, जैसे खर्च शामिल होते हैं. कम से कम 20 फीसदी हर हाल में बचाएं. हालांकि, सेविंग्स पर ज्यादा फोकस होना चाहिए.
30 हजार कमाने वाले 2500 की SIP तो कर ही सकते हैं
अगर आप हर महीने 30 हजार रुपए कमाते हैं तो कम से कम 6000 रुपए जरूर सेव करें और अलग-अलग जगहों पर निवेशकरें. इसमें अगर 2500 रुपए म्यूचुअल फंड में एसआईपी करते हैं तो 50 साल की उम्र में 47 लाख और 55 साल की उम्र में करीब 88 लाख रुपए मिलेंगे.
Zee Business लाइव टीवी
01:33 PM IST