Children’s Day 2023: बेटी के भविष्य की नहीं होगी फिक्र, कुछ सालों में जुड़ जाएंगे ₹67,34,534, बस इतना करना होगा निवेश
भारत सरकार की सुकन्या समृद्धि योजना बेटियों के भविष्य को सुरक्षित करने के उद्देश्य से चलाई जाती है. अगर आप बेटी के पिता हैं तो इस स्कीम के बारे में आपको जरूर जानना चाहिए और इसमें जल्द से जल्द निवेश शुरू कर देना चाहिए.
हर साल 14 नवंबर को बाल दिवस (Children’s Day) मनाया जाता है. इसी दिन पंडित जवाहर लाल नेहरू का जन्मदिवस भी होता है. नेहरू को बच्चों से काफी ज्यादा लगाव था. बच्चे उन्हें प्यार से चाचा नेहरू कह कर बुलाते थे. इसलिए हर साल नेहरू के जन्मदिन (Jawaharlal Nehru Birthday) को बाल दिवस के तौर पर सेलिब्रेट किया जाता है. आज बाल दिवस के मौके पर हम आपको बताने जा रहे हैं भारत सरकार की सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana- SSY) के बारे में.
ये स्कीम बेटियों के भविष्य को सुरक्षित करने के उद्देश्य से चलाई जाती है. अगर आप बेटी के पिता हैं तो इस स्कीम के बारे में आपको जरूर जानना चाहिए और इसमें जल्द से जल्द निवेश शुरू कर देना चाहिए. इस स्कीम के जरिए आप बेटी के लिए ₹67,34,534 तक आसानी से जोड़ सकते हैं.
8 फीसदी के हिसाब से मिलेगा ब्याज
सुकन्या समृद्धि योजना में आप कम से कम 250 रुपए सालाना निवेश कर सकते हैं और अधिक से अधिक 1.5 लाख रुपए तक जमा कर सकते हैं. स्कीम में आपको कंपाउंडिंग ब्याज का फायदा मिलता है, ऐसे में निवेश किया गया पैसा तेजी से बढ़ता है. अगर आपकी बेटी की उम्र 10 साल तक है तो आप इस स्कीम में उसके नाम खाता खुलवा सकते हैं. मौजूदा समय में इस स्कीम में 8 फीसदी के हिसाब से ब्याज मिल रहा है.
ऐसे जुड़ेंगे 67,34,534 रुपए
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
सुकन्या समृद्धि स्कीम में अगर आप सालाना 1.5 लाख रुपए जमा करते हैं तो आपको हर महीने कम से कम 12,500 रुपए बचाने होंगे. इस स्कीम में आपको लगातार 15 सालों तक निवेश करना होता है और 21 साल बाद स्कीम मैच्योर होती है. ऐसे में 15 सालों में कुल निवेश 22,50,000 रुपए का होगा, लेकिन आपको इस पर ब्याज 44,84,534 रुपए मिलेगा. इस तरह निवेश की गई रकम और ब्याज को मिलाकर मैच्योरिटी पर कुल 67,34,534 रुपए मिलेंगे. इन रुपए को आप बेटी की हायर स्टडीज या शादी पर खर्च कर सकते हैं.
स्कीम पर मिलते हैं टैक्स बेनिफिट्स
अगर आप सुकन्या समृद्धि योजना में बेटी के नाम से साल 2023 में निवेश की शुरुआत करते हैं, तो 21 साल बाद आपको मैच्योरिटी की रकम मिलेगी. ऐसे में ये स्कीम साल 2044 में मैच्योर होगी. बता दें कि सुकन्या समृद्धि योजना में ब्याज की समीक्षा तिमाही के आधार पर होती है. इसमें इनकम टैक्स (Income tax) एक्ट के सेक्शन 80C के तहत टैक्स छूट भी मिलती है. अधिकतम 1.50 लाख रुपए पर आप टैक्स छूट क्लेम कर सकते हैं.
11:16 AM IST