Sovereign Gold Bonds 2024, SGB Series-IV: सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश करने का सोच रहे हैं, तो आज से आपके पास मौका खुल रहा है. आज से Sovereign Gold Bond Scheme 2023-24- Series IV खुल गई है. जिसमें आप 6,263 रुपये प्रति ग्राम के दाम पर खरीद सकते हैं. सॉवरेन गोल्‍ड बॉन्‍ड (Sovereign Gold Bond) स्‍कीम के तहत 12 फरवरी से 16 फरवरी तक सोने में निवेश कर सकते हैं. सॉवरेन गोल्‍ड बॉन्‍ड के जरिए आप 24 कैरेट के 99.9% शुद्ध सोने में निवेश कर सकते हैं. यहां आपको स्टोरेज और मेंटेनेंस की फिक्र नहीं करनी होती और जब आप इसे रिडीम कराते हैं तो आपको बाजार में चल रहे सोने के भाव के आधार पर रिटर्न कैलकुलेट होकर मिल जाता है. 

आइए 10 बिंदुओं में जानते हैं इससे जुड़ी सारी बातें

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. पात्रता : इनमें निवेश निवासी भारतीय जिसमें व्यक्तियों, अवयस्कों, एचयूएफ, न्यासों, विश्वविद्यालयों और धर्मार्थ संस्थाएं ही कर सकती हैं.

2. कितना निवेश: बॉण्ड एक ग्राम स्वर्ण के मूल्यवर्ग में और उसके मल्टीपल में होंगे.

3. न्यूनतम मात्रा : न्यूनतम निवेश 1 ग्राम सोने में कर सकते हैं.

4. अधिकतम सीमा : निवेश की अधिकतम सीमा प्रत्येक व्यक्ति के लिए 4 किलोग्राम, हिन्दू अविभक्त परिवार(एचयूएफ) के लिए 4 किलोग्राम और ट्रस्ट और भारत सरकार की ओर से समय-समय पर नोटिफाई की जाने वाली समान संस्थाओं के लिए 20 किलोग्राम होगी. निवेश की सीमा वित्तीय वर्ष (अप्रैल-मार्च) पर निर्धारित है.

5. ब्याज दर: निवेश की शुरुआती राशि पर आरबीआई की ओर से तय ब्याज मिलेगा, निवेशकों को इसके शुरू होने पर सीरीज के लिए दिया जाएगा और फिर साल में दो बार मिलेगा.

6. अवधि : गोल्ड बॉन्ड की अवधि बॉण्ड के जारी होने की तिथि से 8 वर्ष की होगी, साथ ही इसके जारी होने की तिथि से 5वें वर्ष के बाद बाहर निकलने का विकल्प उपलब्ध होगा जिसका उपयोग ब्याज भुगतान तिथि पर किया जा सकता है.

7. रिडीम : बॉन्ड को रिडीम भारतीय रुपए में कराना होगा और इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोशिएसन लिमिटेड की ओर दिखाए गए रेट के हिसाब से रेट तय होगा, जोकि भुगतान की तारीख से अंतिम तीन वर्किंग डेज़ में 999 शुद्धता वाले सोने के क्लोजिंग रेट के एवरेज के हिसाब से तय होगा.

8. सर्टिफिकेट: बॉन्ड जारी करने की तिथि पर बॉन्डहोल्डर को सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा.

9. ब्याज भुगतान: भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा बॉन्ड के जारी होने पर ब्याज और मूल्य की सूचना दी जाएगी. ब्याज की राशि निवेशक के बैंक खाते में अर्धवार्षिक अंतराल पर जमा की जाएगी और अंतिम ब्याज राशि मैच्योर होने पर मूलधन के साथ अदा की जाएगी.

10. टैक्स: बॉन्ड पर टीडीएस लागू नहीं है. हालांकि, बॉन्डधारक की ज़िम्मेदारी है कि वो टैक्स नियमों का पालन करें. बॉन्ड पर ब्याज आयकर अधिनियम, 1961 के प्रावधानों के अनुसार, टैक्सेबल होगा. रिडीम कराने पर भी आपको टैक्स छूट मिलेगी. वहीं, लॉन्ग टर्म गेन पर इंडेक्सेशन का फायदा मिलेगा.

ऑनलाइन खरीदने पर मिलेगा डिस्काउंट

अगर आप SGB में ऑनलाइन अप्लाई कर रहे हैं या फिर डिजिटल मोड से पेमेंट कर रहे हैं तो आपको प्रति ग्राम 50 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. यानी कि इस बार के बॉन्ड के लिए जो 6,263 रुपये प्रति ग्राम का मूल्य तय किया गया है, वो आपको छूट के साथ 6,213 रुपये में मिलेगा. आप बॉन्ड में कई तरीकों से निवेश कर सकते हैं. बैंकों से ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीदा जा सकता है. पोस्ट ऑफिस पर भी ये उपलब्ध हैं. इसके अलावा स्टॉक होल्डिंग कॉर्पेोरेशन और BSE-NSE के प्लेटफॉर्म पर ये आपको मिल जाएंगे.