सस्ता सोना खरीदने का मौका, ऑनलाइन खरीदने पर स्पेशल Discount; चोरी का डर नहीं और रिटर्न अश्योर्ड
Sovereign Gold Bond: वित्त वर्ष 2023-24 के लिए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड का पहला ट्रांच 19 जून से खुल रहा है. इश्यू प्राइस 5926 रुपए प्रति ग्राम तय किया गया है. ऑनलाइन खरीदारों को 50 रुपए प्रति ग्राम का स्पेशल डिस्काउंट मिलेगा.
Sovereign Gold Bond: वित्त वर्ष 2023-24 के लिए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड का पहला ट्रांच अगले हफ्ते खुल रहा है. SGB की कीमत भी तय कर दी गई है. रिजर्व बैंक ने इश्यू प्राइस 5926 रुपए प्रति ग्राम रखा है. ऑनलाइन खरीदने वालों के लिए 50 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा और उनके लिए भाव 5876 रुपए प्रति ग्राम होगा. निवेशक 19 जून से 23 जून के बीच सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में खरीदारी कर सकते हैं.
24 कैरेट गोल्ड का आज का भाव
IBJA की वेबसाइट पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, 24 कैरेट गोल्ड का आज का क्लोजिंग रेट 5958 रुपए प्रति ग्राम है. 22 कैरेट का भाव 5815 रुपए, 20 कैरेट का भाव 5303 रुपए, 18 कैरेट का भाव 4826 रुपए और 14 कैरेट का भाव 3843 रुपए प्रति ग्राम है.
कहां से खरीद सकते हैं Sovereign Gold Bond?
Sovereign Gold Bond को बैंकों, चिह्नित डाकखानों, स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एसएचसीआईएल) और शेयर बाजारों- नेशनल स्टॉक एक्सचेंज एवं बीएसई के माध्यम से बेचा जा सकेगा. सोने की फिजिकल डिमांड को कम करने और घरेलू बचत के एक भाग को सोना खरीद के जरिये वित्तीय बचत में बदलने के उद्देश्य से GB योजना पहली बार नवंबर, 2015 में लाई गई थी. गोल्ड बॉन्ड की कीमत 999 शुद्धता वाले सोने की औसत बंद कीमत के आधार पर इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन तय करता है.
Sovereign Gold Bond में क्यों करें निवेश?
Sovereign Gold Bond के बेनिफिट्स की बात करें तो निवेशक को हर साल 2.5 फीसदी का ब्याज मिलेगा. इसकी मैच्योरिटी अवधि 8 सालों की होती है. ऐसे में कुल इंटरेस्ट 20 फीसदी का मिलेगा. मैच्योरिटी पर 999 प्योरिटी वाले गोल्ड की जो कीमत होगी, उस आधार पर इसे रिडीम कराया जा सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें