सस्ता सोना खरीदने का सुनहरा मौका, आने वाली है Sovereign Gold Bond Scheme की अगली किस्त, जान लें हर डीटेल
Sovereign Gold Bond Scheme- 2023-24 की तीसरी और चौथी स्कीम आने वाली है, जिसमें आप सस्ता सोना खरीद सकते हैं.
अगर आपको सोना खरीदना है, तो थोड़ा रुक जाइए, आपको सुनहरा मौका मिलने वाला है सोने में निवेश का. सरकार ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम की घोषणा कर दी है. इस सरकारी योजना की अगली किस्त दिसंबर और फरवरी में खुल रही है. Sovereign Gold Bond Scheme- 2023-24 की तीसरी और चौथी स्कीम आने वाली है, जिसमें आप सस्ता सोना खरीद सकते हैं.
कब आ रही है सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम की अगली किस्तें?
सावरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम:3
सब्सक्रिप्शन: 18 से 22 दिसंबर
इश्यू डेट: 28 दिसंबर
स्कीम:4
सब्सक्रिप्शन: 12 से 16 फरवरी, 2024
इश्यू डेट: 24 फरवरी
गोल्ड बॉन्ड में कैसे निवेश करें?
RBI हर साल अलग-अलग किश्त जारी करता है
-बैंकों से ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीद सकते हैं
-ऑनलाइन खरीद पर `50/ग्राम की छूट
-पोस्ट ऑफिस से भी हो सकती है खरीद
-स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन के जरिए खरीद संभव
-BSE, NSE के प्लेटफॉर्म से भी खरीद संभव
इसमें लॉकइन पीरियड 8 साल होगा.
गोल्ड बॉन्ड के फायदे
1. सालाना 2.5% का ब्याज, छमाही आधार पर ब्याज भुगतान
2. GST के दायरे में नहीं, फिजिकल गोल्ड पर 3% GST
3. गोल्ड बॉन्ड में ट्रांसफर का भी विकल्प
4. बॉन्ड के बदले लोन लेने का भी विकल्प
5.शुद्धता की दिक्कत नहीं
6. मेच्योरिटी बाद कोई टैक्स नहीं
7. घर में रखने का झंझट नहीं
गोल्ड बॉन्ड पर टैक्स नियम क्या हैं?
8 साल के बाद निकासी पर कैपिटल गेन टैक्स नहीं
गोल्ड बॉन्ड पर ब्याज की रकम टैक्सेबल
मेच्योरिटी से पहले निकासी पर कैपिटल गेन टैक्स
बॉन्ड ट्रांसफर पर लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन पर इंडेक्सेशन बेनिफिट
गोल्ड बॉन्ड के भाव कैसे तय होते हैं?
- 999 प्योरिटी वाले गोल्ड का औसत क्लोजिंग भाव
- इश्यू से ठीक पहले IBJA के 3 दिनों के औसत भाव का आधार