SIP Benefits: बहुत तेजी से बढ़ रहा पढ़ाई का खर्च, बच्चों के भविष्य के लिए इन फंड्स में करें SIP, ₹5000 का निवेश 14 लाख बनेगा
SIP Compounding benefits: पढ़ाई-लिखाई का खर्च सालाना डबल डिजिट की रफ्तार से बढ़ रहा है. ऐसे में भविष्य के हायर एजुकेशन की तैयारी अभी से करनी होगी. एक्सपर्ट ने आपके लिए म्यूचुअल फंड की 10 खास स्कीम को चुना है, जिसमें लॉन्ग टर्म के लिए निवेश कर सकते हैं. जरूरत के वक्त लाखों का एकमुश्त रिटर्न मिलेगा.
SIP Compounding benefits: अक्टूबर महीने में महंगाई से राहत जरूर मिली है, लेकिन महंगाई का संकट अभी दुनिया में बरकरार है. यूके में महंगाई दर 11 फीसदी के पार पहुंच गई. जी बिजनेस के खास कार्यक्रम मनी गुरु में बात करते हुए आनंदराठी वेल्थ मैनेजमेंट के डिप्टी CEO फिरोज अजीज ने कहा कि एजुकेशन इंफ्लेशन डबल डिजिट की रफ्तार से बढ़ रहा है. खासकर, हायर एजुकेशन की फीस बढ़ने की रफ्तार और तेज है. रुपए में जिस तरह गिरावट आ रही है, उससे इंटरनेशनल स्कूलों की पढ़ाई का खर्च बढ़ रहा है. ऐसे में जरूरी है कि बच्चों के फ्यूचर को ध्यान में रखते हुए उनके हायर एजुकेशन के खर्च को लेकर निवेश तैयारी अभी से शुरू कर दें.
जल्द से जल्द शुरू करें निवेश
फिरोज अजीज ने कहा कि पढ़ाई की प्लानिंग करने से पहेल कुछ बातों को ध्यान में रखना जरूरी है. मसलन, आपके बच्चे की उम्र कितनी है. उम्र जितनी कम होगी, निवेश की शुरुआत उतनी छोटी रख सकते हैं. उम्र ज्यादा होने पर ज्यादा पैसे बचाने होंगे. बच्चे की उम्र के आधार पर निवेश की अवधि भी महत्वपूर्ण है. आप उनके फ्यूचर की पढ़ाई के बारे में कैसा सपना देखते हैं, उस हिसाब से खर्च का भी बजट बनाना होगा. पढ़ाई के लिए निवेश शुरू करने से पहले एजुकेशन इंफ्लेशन रेट, हर महीने की बचत, रुपए में आ रही गिरावट, लिक्विडिटी रिस्क जैसे महत्वपू्र्ण फैक्टर्स को ध्यान में रखना होगा.
एजुकेशन इंफ्लेशन डबल डिजिट में
चूंकि, एजुकेशन इंफ्लेशन रेट डबल डिजिट में है. ऐसे में आपका रिटर्न भी डबल डिजिट वाला होना चाहिए. इसके लिए म्यूचुअल फंड से बेहतर स्कीम नहीं हो सकती है. अगर आप का सेविंग अगले 10 साल के लिए है तो 12-14 फीसदी का औसत रिटर्न पाने के लिए कम से कम 80 फीसदी इक्विटी फंड में जमा करना होगा. 20 फीसदी डेट में जमा कर सकते हैं.
फिरोज के पसंदीदा फंड
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
फिरोज अजीज ने बच्चों की पढ़ाई को ध्यान में रखते हुए लॉन्ग टर्म के लिए इन स्कीम्स को चुना है. आप पोर्टफोलियो बनाते समय अलग-अलग फंड को शामिल करें. किसी एक फंड पर आंख मूंदकर भरोसा नहीं करना चाहिए.
DSP Equity Opp. Fund
HDFC Flexicap Fund
Kotak Emerging Equity Fund
SBI Focused Equity Fund
SBI Contra Fund
DSP World Mining Fund
Franklin Ind. Feeder-Frank US Opp.
ABSL Money Manager Fund
UTI Money Market Fund
5000 की SIP बनेगा 14 लाख
उदाहरण के लिए SBI Focused Equity Fund की बात करें तो तीन साल का औसत रिटर्न 17 फीसदी, पांच साल का औसत रिटर्न 14.61 फीसदी और अभी तक इसने 15.51 फीसदी का औसत रिटर्न दिया है. इसका NAV 257 रुपए का है. कम से कम 500 रुपए से एसआईपी की शुरुआत कर सकते हैं. फंड का आकार 28407 करोड़ का है. अगर आज से इस फंड में 5000 रुपए की SIP शुरू की जाती है तो 10 साल बाद कुल 14.45 लाख रुपए मिलेंगे. निवेश की कुल राशि 6 लाख रुपए होगी, जिसपर 8.45 लाख रुपए का रिटर्न मिलेगा. नेट रिटर्न 14.45 लाख का है. भविष्य में इस रकम से बच्चों की हायर एजुकेशन में मदद मिलेगी.
Zee Business लाइव टीवी
(डिस्क्लेमर: म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें)
04:01 PM IST