निवेश में चलेगा Compounding का 'पावर प्ले'- रिटर्न लगाएगा चौके-छक्के, ₹10,000 के बनेंगे 99 लाख 91 हजार 479 रुपए
SIP Investment: SIP का निवेश (SIP Investment) में न सिर्फ रिटर्न अच्छा मिलता है, बल्कि कम्पाउंडिंग (Compounding) का 'पावर प्ले' ऐसा होता है, जिसमें रिटर्न दोगुनी तेजी से दौड़ता है और आपको बनाता है T20 यानि 20 साल का मैच विनर.
SIP Investment: इन दिनों देश में क्रिकेट का मौहाल है. IPL इंडियन प्रीमियर लीग चल रहा है. खूब चौके-छक्के लग रहे हैं. लेकिन, निवेश की पिच पर कहीं आप बोल्ड तो नहीं हो गए. अगर आपको भी तलाश है एक ऐसे बैट्समैन की जो चौके-छक्के लगा सके तो SIP सही है. SIP का निवेश (SIP Investment) में न सिर्फ रिटर्न अच्छा मिलता है, बल्कि कम्पाउंडिंग (Compounding) का 'पावर प्ले' ऐसा होता है, जिसमें रिटर्न दोगुनी तेजी से दौड़ता है और आपको बनाता है T20 यानि 20 साल का मैच विनर. अगर आप कम्पाउंडिंग की ताकत (Power of Compounding) को समझ लें तो आपको अमीर बनने में कोई रुकावट आड़े नहीं आएगी. कहीं भी निवेश करने से पहले जरूरी है कि आप फाइनेंशियल प्लानिंग (Financial Planning) कर लें. निवेश जितना जल्दी शुरू करेंगे, उतना फायदा मिलेगा. इन्वेस्टमेंट लंबी अवधि के लिए होना चाहिए. आइये समझते हैं…
क्या है कम्पाउंडिंग? (What is Compounding)
चक्रवृद्धि ब्याज ((Power of Compounding) बचपन में स्कूल में भी इसे पढ़ाया जाता है. लेकिन, हकीकत में इसकी ताकत सिर्फ एक इन्वेस्टर को ही समझ आती है. आसान तरीके से समझें तो निवेश करने पर जो आपको ब्याज मिल रहा है, उस पर जो ब्याज मिलेगा वो कम्पाउंडिंग (Compound interest) कहलाता है. मूलधन के साथ उसके ब्याज पर भी ब्याज मिलता है. कम्पाउंडिंग (Compound interest) आपके निवेश को दोगुना, तीन गुना बना सकता है. म्यूचुअल फंड SIP में यही काम आता है.
10 साल के 10 हजार की SIP
- अनुमानित रिटर्न: 12% सालाना
- निवेश की अवधि: 10 साल
- कुल निवेश: ₹12,00,000
- SIP की कुल वैल्यू: ₹23,23,391
- फायदा: ₹11,23,391
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
15 साल तक 10 हजार का SIP निवेश
- अनुमानित रिटर्न: 12% सालाना
- निवेश की अवधि: 15 साल
- आपका कुल निवेश: ₹18,00,000
- SIP की कुल वैल्यू: ₹50,45,760
- फायदा: ₹32,45,760
20 साल तक 10 हजार रुपए SIP निवेश
- अनुमानित रिटर्न: 12% सालाना
- निवेश की अवधि: 20 साल
- आपका कुल निवेश: ₹24,00,000
- SIP की कुल वैल्यू: ₹99,91,479
- फायदा: ₹75,91,479
कम्पाउंडिंग का 'पावर प्ले'
कम्पाउंडिंग की ताकत (Power of Compounding) तब समझ में आएगी, जब आप कम उम्र से ही निवेश की शुरुआत करेंगे. जितना ज्यादा वक्त अपने निवेश को देंगे, उतना ही फायदा आपको मिलेगा. 5-10 साल के बजाए 20-25 साल के निवेश पर कम्पाउंडिंग भी ज्यादा होगी.
08:34 AM IST