Sovereign Gold Bond: मिल रहा सरकारी गारंटी वाला सस्ता सोना, ऐसे खरीदें ऑनलाइन- step-by-step process
Sovereign Gold Bond: सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (Sovereign Gold Bond) की बिक्री 11 सितंबर यानी आज से शुरू हो गई है. इश्यू 11 से 15 सितंबर तक खुला रहेगा.
Sovereign Gold Bond: अगर आप सोना खरीदने जा रहे हैं तो आपके पास सस्ता सोना खरीदने का मौका है. वैसे भी सोना हम भारतीयों के रहन-सहन में इतना घुला हुआ है कि हम इसे निवेश के एक टूल के तौर पर ही देखते हैं, ऐसे में सोने पर सही निवेश का मौका मिले तो फायदा उठाया जा सकता है. दरअसल, चालू वित्त वर्ष के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) की अगली किस्त जारी कर दी है. यानी आपको सरकारी गारंटी वाले सोने में निवेश का मौका मिल रहा है.
आज से खुल रही SGB की नई किस्त
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (Sovereign Gold Bond) की बिक्री 11 सितंबर यानी आज से शुरू हो गई है. इश्यू 11 से 15 सितंबर तक खुला रहेगा. RBI ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) की अगली किस्त के लिए 5,923 रुपये प्रति ग्राम का इश्यू प्राइस तय किया गया है. SGB का मूल्य 999 शुद्धता वाले सोने के बंद भाव के साधारण औसत के आधार पर 5,923 रुपये प्रति ग्राम बनता है. साथ ही इस योजना के तहत ऑनलाइन अप्लाई करने वालों को नॉमिनल वैल्यू से 50 रुपये प्रति ग्राम की छूट दी जाएगी. Gold Bond का इश्यू प्राइस 5,873 रुपये प्रति ग्राम रखा गया है.
कितना कर सकते हैं निवेश?
इस योजना के तहत न्यूनतम एक ग्राम सोने में निवेश किया जा सकता है जबकि अधिकतम सीमा 4 किलोग्राम तक की है. आपने इसमें एक बार निवेश किया तो ये 8 साल की मैच्योरिटी के बाद आपको मिलेगा, हालांकि, 5 साल के बाद भी आप इससे एक्जिट कर सकते हैं.
ऑनलाइन कैसे खरीद सकते हैं Gold Bond? (How to buy Gold Bond)
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) भारत सरकार की ओर से ये गोल्ड बॉन्ड (Gold Bond) जारी करता है, और आप इसमें ये बॉन्ड बैंकों (स्मॉल फाइनेंस बैंकों और पेमेंट बैंकों को छोड़कर स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, नॉमिनेटेड पोस्ट ऑफिस और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड (NSE), बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज लिमिटेड (BSE) के माध्यम से इन्हें खरीद सकते हैं.
ऑनलाइन खरीदकर आप इसे अपने डीमैट अकाउंट में रख सकते हैं, इसके लिए आपको अप्लाई करना होता है. आप नेट बैंकिंग के जरिए भी इसमें निवेश कर सकते हैं. प्रमुख सरकारी बैंक State Bank of India (SBI) आपको ये सुविधा देता है.
SBI से गोल्ड बॉन्ड कैसे खरीदें? (How to buy SGB online via SBI Net Banking)
- अगर आप पहली बार सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश कर रहे हैं तो पहले आपको खुद को इशू के लिए रजिस्टर करना होगा. इसके लिए SBI के नेटबैंकिंग पर अपनी डीटेल डालकर लॉगइन करें.
- अब मेन मेन्यू में 'e-Service' पर क्लिक करें. और यहां से ‘Sovereign Gold Bond Scheme’ में जाएं.
- अब 'Register' पर क्लिक करें और प्रोसीड करें.
- जो भी डीटेल्स मांगी जाएं वो भरें और नॉमिनेशन डालें.
- अब आपको अपना डिपॉजिटरी पार्टिसिपेंट चुनना होगा, जैसे- NSDL या CDSL, जहां भी आपका डीमैट अकाउंट है.
- अपनी DP ID, और Client ID डालकर 'Submit' करें. डीटेल्स कन्फर्म करें और 'Submit' कर दें.
- रजिस्ट्रेशन के बाद अब जहां मेन्यू में ‘Sovereign Gold Bond Scheme’ का ऑप्शन है, उसपर जाएं और 'Purchase' पर क्लिक करें और प्रोसीड करें.
- अब ‘Subscription quantity' और नॉमिनी की डीटेल डालें और सबमिट करें.
- अब OTP डालकर कन्फर्म करें, आपका निवेश पूरा हुआ, आपको डीटेल्स मिल जाएंगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें