Senior Citizens को ब्याज से मोटी कमाई कराने वाली स्कीम, जानिए 1 से लेकर 15 लाख तक के निवेश पर मिलेगा कितना रिटर्न?
Senior Citizen Saving Scheme बुजुर्गों के लिए चलाई जाने वाली ऐसी स्कीम है, जिसमें उनका पैसा सुरक्षित रहता है और उन्हें सरकार की ओर से अच्छा खासा ब्याज दिया जाता है.
Senior Citizens को ब्याज से मोटी कमाई कराने वाली स्कीम, जानिए 1 से लेकर 15 लाख तक के निवेश पर मिलेगा कितना रिटर्न?
Senior Citizens को ब्याज से मोटी कमाई कराने वाली स्कीम, जानिए 1 से लेकर 15 लाख तक के निवेश पर मिलेगा कितना रिटर्न?
जीवनभर मेहनत करके कोई भी व्यक्ति अपने लिए रिटायरमेंट फंड जमा करता है, ताकि जब उसका शरीर मेहनत करने के लायक न रहे, तब रिटायरमेंट फंड उसका सहारा बन सके. लेकिन इस रिटायरमेंट फंड को भी कहीं न कहीं निवेश करना जरूरी होता है, ताकि इस पर ब्याज का फायदा मिले और रकम बढ़ती रहे. वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (Senior Citizen Saving Scheme- SCSS) खासतौर से ऐसे ही लोगों के लिए बनाई गई है.
वरिष्ठ नागरिकों के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना में अच्छा खासा ब्याज दिया जा रहा है. मौजूदा समय में इस पर 8.2% के हिसाब से ब्याज दिया जा रहा है. कोई भी व्यक्ति जिसकी उम्र 60 साल या इससे ज्यादा है, वो इस स्कीम में निवेश कर सकता है. इसके अलावा 55-60 वर्ष की उम्र के वे लोग जिन्होंने VRS ले लिया हो और रिटायर रक्षा कर्मी, जिनकी उम्र न्यूनतम 60 वर्ष हो, वो इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं.
30,00,000 तक कर सकते हैं निवेश
SCSS में 1000 रुपए से निवेश शुरू किया जा सकता है और अधिकतम 30,00,000 रुपए तक इन्वेस्ट किए जा सकते हैं. पहले अधिकतम निवेश की सीमा 15 लाख रुपए थी. खाता खोलने की तारीख से 5 साल बाद जमा रकम मैच्योर हो जाती है. खाता खोलने की तारीख से 5 साल बाद जमा रकम मैच्योर हो जाती है. जमा राशि पर तिमाही आधार पर ब्याज दिया जाता है. इसके अलावा वरिष्ठ नागरिक बचत योजना में टैक्स बेनिफिट्स भी मिलते हैं.
1 से 15 लाख तक के निवेश पर 5 साल में कितना रिटर्न
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
1,00,000 रुपए का निवेश करेंगे तो मैच्योरिटी पर 1,41,000 रुपए मिलेंगे.
2,00,000 रुपए का निवेश करेंगे तो मैच्योरिटी पर 2,82,000 रुपए मिलेंगे.
3,00,000 रुपए का निवेश करेंगे तो मैच्योरिटी पर 4,23,000 रुपए मिलेंगे.
4,00,000 रुपए का निवेश करेंगे तो मैच्योरिटी पर 5,64,000 रुपए मिलेंगे.
5,00,000 रुपए का निवेश करेंगे तो मैच्योरिटी पर 7,05,000 रुपए मिलेंगे.
6,00,000 रुपए का निवेश करेंगे तो मैच्योरिटी पर 8,46,000 रुपए मिलेंगे.
7,00,000 रुपए का निवेश करेंगे तो मैच्योरिटी पर 9,87,000 रुपए मिलेंगे.
8,00,000 रुपए का निवेश करेंगे तो मैच्योरिटी पर 11,28,000 रुपए मिलेंगे.
9,00,000 रुपए का निवेश करेंगे तो मैच्योरिटी पर 12,69,000 रुपए मिलेंगे.
10,00,000 रुपए का निवेश करेंगे तो मैच्योरिटी पर 14,10,000 रुपए मिलेंगे.
11,00,000 रुपए का निवेश करेंगे तो मैच्योरिटी पर 15,51,000 रुपए मिलेंगे.
12,00,000 रुपए का निवेश करेंगे तो मैच्योरिटी पर 16,92,000 रुपए मिलेंगे.
13,00,000 रुपए का निवेश करेंगे तो मैच्योरिटी पर 18,33,000 रुपए मिलेंगे.
14,00,000 रुपए का निवेश करेंगे तो मैच्योरिटी पर 19,74,000 रुपए मिलेंगे.
15,00,000 रुपए का निवेश करेंगे तो मैच्योरिटी पर 21,15,000 रुपए मिलेंगे.
07:53 AM IST